कानपुर देहात : 'कानपुर देहात की दुखद घटना के बाद मेरा चरित्र हनन किया गया': नेहा जैन डीएम

कानपुर देहात जिले में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान एक महिला और उसकी बेटी की मौत के कुछ दिनों बाद अब जिलाधिकारी नेहा जैन का कहना है कि उस दुखद घटना के बाद उनका चरित्र हनन किया जा रहा है।

कानपुर देहात : 'कानपुर देहात की दुखद घटना के बाद मेरा चरित्र हनन किया गया': नेहा जैन डीएम

कानपुर देहात जिले में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान एक महिला और उसकी बेटी की मौत के कुछ दिनों बाद अब जिलाधिकारी नेहा जैन का कहना है कि उस दुखद घटना के बाद उनका चरित्र हनन किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने इस बात का भी दावा किया कि वह अपने कार्यालय में आने वाले लोगों की शिकायतें सुनती हैं।

अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान झोपड़ी में मां-बेटी द्वारा कथित तौर पर आग लगाकर आत्मदाह किये जाने के मामले और कानपुर देहात महोत्‍सव में जिलाधिकारी का नृत्य करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने पर जैन ने कहा, ‘‘इस दुखद घटना के बाद मेरा चरित्र हनन किया जा रहा है जो किसी भी अधिकारी विशेष रूप से महिला अधिकारी के लिए सही नहीं है।’’उन्होंने कहा, ‘‘12 फरवरी को कानपुर देहात महोत्सव था जबकि उसके अगले दिन 13 फरवरी  को हुई घटना हम सभी के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन इन दोनों को एक साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए।’’

गौरतलब है कि कानपुर देहात की जिलाधिकारी नेहा जैन का पिछले सोमवार को अतिक्रमण हटाने की घटना के बाद एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में मंच पर नृत्य करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिलाधिकारी पर संवेदनहीनता का आरोप लगाया जा रहा है कि घटना के बाद वह महोत्सव में नृत्य कर रही थीं। हालांकि जिलाधिकारी ने साफ़ कर दिया है कि महोत्सव 12 फरवरी को था जबकि घटना 13 फरवरी को हुई थी। दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को महिला और उसकी बेटी की मौत की मजिस्ट्रियल जांच का आदेश दिया था। इस घटना को लेकर विपक्षी दल सरकार पर आक्रामक हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow