13 मई को होने वाली काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाएं रद्द
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय द्वारा 13 मई को आयोजित परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। इस आशय की जानकारी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने दी है। इन सभी परीक्षाओं के लिए नई तारीख जल्द ही बता दी जाएगी।
ये बनी वजह
परीक्षाओं को रद्द किए जाने के सम्बन्ध में बात करते हुए महात्मा गांधी कशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर बंशीधर ने बताया कि आगामी 13 मई को होने वाली विश्वविद्यालय की परीक्षांए स्थगित कर दी गईं हैं, जिसका निर्देश सभी महाविद्यालयों को भेज दिया गया है। इन परीक्षाओं को रद्द करने की वजह के बारे में उन्होंने बताया कि आगामी 13 मई को निकाय चुनाव की मतगणना होनी है। ऐसे में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कई महाविद्यालयों को स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल बनाया गया है। जिससे वहां परीक्षा करना संभव नहीं है।
मिड डे टर्म की छूटी हुई परीक्षा आठ मई को
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि इसके अलावा विश्वविद्यालय परिसर में चलने वाले बीए, बीएससी और बीकॉम के छात्रों मिड टर्म की छूटी हुई प्रायोगिक परीक्षाएं 8 मई को होंगी। विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अखिलेश ने बताया कि 8 मई को सभी की परीक्षा कमरा नंबर 105 में ली जाएगी।
What's Your Reaction?