नवनीत राणा प्रकरण की आंच पहुंची काशी हनुमान चालीसा पढ़ जताया विरोध
महाराष्ट्र सरकार द्वारा अमरावती की सांसद नवनीत राना और उनके पति विधायक रवि राणा की हनुमान चालीसा पढ़ने के विरोध में गिरफ्तारी एवं राष्ट्रद्रोह लगाए जाने के विरोध में श्री काशी विश्वनाथ मुक्ति आंदोलन के सदस्यों का हनुमान चालीसा का पाठ
महाराष्ट्र सरकार द्वारा अमरावती की सांसद नवनीत राना और उनके पति विधायक रवि राणा की हनुमान चालीसा पढ़ने के विरोध में गिरफ्तारी एवं राष्ट्रद्रोह लगाए जाने के विरोध में श्री काशी विश्वनाथ मुक्ति आंदोलन के सदस्यों का हनुमान चालीसा का पाठ
वाराणसी 25 अप्रैल। आज काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी मुक्ति आंदोलन के सदस्यों द्वारा अपने अध्यक्ष सुधीर सिंह के नेतृत्व में ब्राह्मणों एवं बटुको के साथ मिलकर हनुमान चालीसा का पाठ करके महाराष्ट्र में अमरावती की सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा की हनुमान चालीसा पढ़ने पर गिरफ्तारी और उनपर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा लगाने के विरोध में हनुमान चालीसा का पाठ कर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया गया। हनुमान चालीसा के पाठ के बाद श्री काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी मुक्ति आंदोलन के अध्यक्ष सुधीर सिंह ने कहा की हिंदुत्व की राह पर चलने वाले बाला साहब ठाकरे के पुत्र महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे जी द्वारा
हनुमान चालीसा और हिंदुत्व का विरोध हिंदू सनातनीयों के समझ के परे है हम सभी हिंदू सनातनी उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र सरकार का पुरजोर विरोध करते हैं उन्होंने कहा कि काशी की जनता अपने सांसद और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी से आग्रह करती है कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करके गिरफ्तार सांसद नवनीत राणा एवं उसके पति विधायक रवि राणा को राष्ट्रद्रोह के मुकदमे से राहत दिलवाये।क्योंकि हम हिंदू सनातनियो का मानना है की हनुमान चालीसा पढ़ने से सनातन धर्म का प्रचार होता है
हनुमान चालीसा पढ़ना किसी भी तरह से राष्ट्रद्रोह नहीं है काशी विश्वनाथ मुक्ति आंदोलन के सदस्यों ने एक स्वर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से महाराष्ट्र की हिंदू विरोधी सरकार को अविलंब बर्खास्त करने की मांग की। हनुमान चालीसा पाठ में प्रमुख रूप से सुधीर सिंह,मार्कंडेय तिवारी, मुकेश सिंह, बबलू अग्रहरि, रतनवीर सिंह, सुजीत सिंह, इंद्र देव तिवारी, अभिषेक जयसवाल, आचार्य आशुतोष, सौरभ तिवारी, मुकेश, राजीव राय, ओम नारायण,शशिकांत, आशुतोष तिवारी, राघवेंद्र चौबे, ज्ञानेंद्र पांडे, नवीन झा, दिनेश मिश्रा आदि लोग प्रमुख रूप से शामिल थे।
What's Your Reaction?