महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में काशी युवा सम्मेलन कार्यक्रम का आगाज 16 सितंबर से

वाराणसी ;- आप सभी को अवगत कराना हैं कि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विवि में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी युवा सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। कल दिनांक 16 सितंबर से शुरू होने वाले इस दो दिवसीय युवा सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य युवा छात्र-छात्राओं की प्रतिभाओं को एक बड़ा मंच देना है साथ ही साथ में लीडरशिप की भावना कैसे उत्पन्न हो यह भी हमारी प्राथमिकताओं में से एक है।

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में   काशी युवा  सम्मेलन  कार्यक्रम का आगाज 16 सितंबर से 

आप सभी को अवगत कराना हैं कि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विवि में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी युवा सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। कल दिनांक 16 सितंबर से शुरू होने वाले इस दो दिवसीय युवा सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य युवा छात्र-छात्राओं की प्रतिभाओं को एक बड़ा मंच देना है साथ ही साथ में लीडरशिप की भावना कैसे उत्पन्न हो यह भी हमारी प्राथमिकताओं में से एक है। जानकारी हेतु आपको बता दें कि इस यूथ समिट में 6 अलग-अलग कमेटी बनाई गई है जिनमें दसवीं कक्षा से लेकर रिसर्च स्कॉलर्स तक के छात्र छात्राएं प्रतिभाग कर सकते हैं। सर्वपल्ली राधाकृष्णन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता की अध्यक्षता कर रहे माननीय कुलपति महोदय प्रो○ आनंद कुमार त्यागी जी ने बताया कि काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय के साथ - साथ किसी दूसरे भी के प्रतिभागी इस यूथ सम्मिट में हिस्सा ले सकते हैं।

युवा सम्मेलन की 6 कमेटी में उत्तर प्रदेश विधानसभा, लोकसभा, ऑल इंडिया पॉलीटिकल पार्टी मीट, जन मंच, G-20 और नेशनल प्रेस शामिल है। इसमें से अपनी पसंद की किसी भी कमेटी में हिस्सा लेने के इच्छुक प्रतिभागी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://linktr.ee/kvys पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

दो दिवसीय युवा सम्मेलन की आधिकारिक शुरुआत कल सुबह 10:00 बजे से विवि स्तिथि गाँधी अध्ययन पीठ सभागार से हो जाएगी। जहां काशी के माननीय महापौर श्री अशोक तिवारी जी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। उसके बाद सभी प्रतिभागी युवाओं को सदन की कार्यवाही हेतु कैंपस के मानविकी संकाय में भेजा जाएगा।

 आप सभी मीडिया बंधु इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं, कृपया उक्त कार्यक्रम के कवरेज हेतु अपने समाचार प्रतिनिधि एवम छायाकार को भेजने की कृपा करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow