काशी का लाल अपने दम पर निशुल्क सैकड़ो बच्चो को सीखा रहा है खेल के गुण

varanasi , liveupweb, एकतरफ भारत सरकार खेलो इंडिया के तहत खेल को बढ़ावा दे रही है वहीं पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक ऐसा शख्स है जो अपने दम पर हर वर्ष सैकड़ों बच्चोँ को खेल के गुर सिखाते हैं वो भी निःशुल्क। हम आपको बताते हैं इस शख्स के बारे में और इस खेल के बारे में जिसे खेल कर के खिलाड़ी स्टेट लेवल और नेशनल लेवल पर खेल चुके हैं यही नहीं वाराणसी का ही खिलाड़ी कोलंबिया में विश्व चैम्पियनशिप में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

varanasi  , liveupweb, एकतरफ भारत सरकार खेलो इंडिया के तहत खेल को बढ़ावा दे रही है वहीं पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक ऐसा शख्स है जो अपने दम पर हर वर्ष सैकड़ों बच्चोँ को खेल के गुर सिखाते हैं वो भी निःशुल्क। हम आपको बताते हैं इस शख्स के बारे में और इस खेल के बारे में जिसे खेल कर के खिलाड़ी स्टेट लेवल और नेशनल लेवल पर खेल चुके हैं यही नहीं वाराणसी का ही खिलाड़ी कोलंबिया में विश्व चैम्पियनशिप में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। 

वाराणसी के रहने वाले सईद उर्फ गुड्डू ने हर वर्ष स्केटिंग में हजारों खिलाड़ियों को इस खेल के गुर सिखाते हैं और इनसे किसी प्रकार के पैसे भी नहीं लेते। वाराणसी के बेनियाबाग ग्राउंड में स्केटिंग का गुर सिखाते सईद उर्फ गुड्डू ने बताया कि इस खेल को पहले अभिभावकों का समर्थन प्राप्त नही होता था लेकिन आज इसे खेल को गार्जियन का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है इसलिए यह खेल भी अन्य खेलों की तरह परवान चढ़ रहा है और बच्चे इसमे आगे बढ़ रहे हैं और स्टेट लेवल नेशनल लेवल तक खेल रहे हैं। हालांकि इसपर सरकार को और ध्यान देने की जरूरत है। 

वहीं नेशनल गोल्ड विजेता पंकज ने बताया कि जब उसने स्केटिंग शुरू की थी तब जनके मां बाप ने उन्हें मन किया था पर जब पंकज ने एक मैडल लेकर अपने माँ बाप को दिखाया तब जाकर उन्हें स्केटिंग करने की इजाजत दी फिर बाद में पंकज ने लगातार मेहनत करके कई स्टेट लेवल पर और नेशनल लेवल पर मेडल्स जीते। पंकज कहते हैं कि हर खेल की तरह स्केटिंग भी बच्चों का पसंदीदा गेम है और पैरेंट्स भी इस खेल के लिए अपने बच्चों को प्रोत्साहित कर रहे हैं।

 स्केटिंग से जुड़े कोच और छोटे छोटे खिलाड़ियों ने बेनियाबाग में पौधरोपण किया और पर्यावरण जागरूकता से संबंधित तख्तियां लेकर स्केटिंग करते हुए लोगो को जागरूक करते दिखे। वहीं इस मौके पर खिलाड़ियों के माता पिता भी पहुंचकर अपने बच्चोँ को प्रोत्साहित करते नज़र आये।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow