काशी की पैरा एयर पिस्टल शूटर सुमेधा पाठकको प्रदेश सरकार ने किया सम्मानित , दिया 5  लाख का चेक 

काशी की पैरा एयर पिस्टल शूटर सुमेधा पाठकको प्रदेश सरकार ने किया सम्मानित , दिया 5  लाख का चेक  को आज लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ   की उपस्थिति में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने 2022 पैरा एशियन गेम्स हांगझाऊ चाइना में प्रतिभाग करने के लिए पांच लाख रुपये प्रोत्साहन राशि के स्वरूप प्रदान किया।

काशी के कला साधकों को मिला पद्मश्री पुरस्कार, काष्ठ कला और संगीत के क्षेत्र से जुड़े कलाकारों को पुरस्कार
रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल, वाराणसी

वाराणसी। भारत सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों की घोषणा किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कला के दो साधकों को पद्म पुरस्कार देने की घोषणा किया गया है। मोदी सरकार में विलुप्त होती काष्ठ कला से लकड़ी का खिलौना बनाने वाले कलाकार गोदावरी सिंह और संगीतज्ञ सुरेंद्र मोहन मिश्रा को कला के क्षेत्र में पद्म पुरस्कार देने की घोषणा किया गया है। काशी के कला साधकों को पद्म पुरस्कार देने की घोषणा से पूरे जनपद में हर्ष का माहौल है। 


काशी के काष्ठ कलाकर गोदावरी सिंह को 85 वर्ष की आयु में पद्म पुरस्कार दिए जाने की घोषणा किया गया है। वाराणसी के भेलूपुर क्षेत्र के कश्मीरीगंज के रहने वाले गोदावरी सिंह पिछले 67 वर्षो से लकड़ी का खिलौना बनाने का कार्य कर रहे है। इनके दादा और पिता भी इस कला से जुड़े हुए थे और उनके इस कला को उनके बेटे, पोते और बहु आगे बढ़ा रहे है। पद्म पुरस्कार को लेकर गोदावरी सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जब से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने है तब से काशी के काष्ठ कला को बड़ा प्लेटफार्म मिला है। काष्ठ कला को देश ही नही बल्कि दुनिया में भी पहचान मिला है।काष्ठ कला के क्षेत्र से जुड़े गोदावरी सिंह को पद्म पुरस्कार दिए जाने पर काष्ठ कला से जुड़े कलाकार बेहद ही उत्साहित है। काष्ठ कला से जुड़े कलाकारों की माने तो सरकार ने उनके विलुप्त होती कला को जहां एक तरफ वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाया, वही अब पद्मपुरस्कार देखर उन्हे गौरवान्वित किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow