केंट जीआरपी ने आज अतिथि देवो भवः को या चरितार्थ दो विदेशी महिलाओं के गायब हुए पर्स को तत्परता से हासिल करते हुए किया उन को सुपुर्द विदेशी महिलाओं ने पुलिस का किया जमकर प्रशंसा

अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे  एस० गणेश  पुलिस महानिरीक्षक रेलवे,  एस0के0 सिंह,  पुलिस अधीक्षक रेलवे,  ए०पी०सिंह अनुभाग प्रयागराज, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी के द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में  हेमन्त सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी के निर्देशन में एक विदेशी महिला का खोया हुआ बैग जिसमें रखा पासपोर्ट, 1700 रूपये नगद, 20 मैक्सिकन रूपये 03 एटीएम कार्ड सत्तनदेर, ओका, बैंको रिपब्लिकिया, सिम, फोटो, ब्लूटूथ, इयरफोन, सेनेटाईजर आदि सामान ट्रेन नं0 19407 में कोच सं0 बी - 02 सीट नं0 51,54 पर वाराणसी विकली से दिल्ली से वाराणसी में उतरने के पश्चात् कही गुम हो गया था जिसके सम्बन्ध में शिकायतकर्ता / आवेदिका फ्लेविया मुगा मचातो पुत्री जानी मोगा निवासी बेनिटो रिकेट, मोन्टीविडियो, उरूग्वे एवं वैलेरिया चारवायोनियर पुत्री फेरनान्डो संचेट निवासी डियालोफोर्ट 1388 मोन्टीविडियो, उरूग्वे द्वारा थाना जीआरपी कैण्ट उपस्थित आकर उपरोक्त के सम्बन्ध में सूचना दिया गया। जिसके आधार पर थाना स्थानीय से हे०का०रोशन त्रिपाठी, हे0का0सुधीर सिंह को उक्त ट्रेन में सर्च कर बरामदगी हेतु निर्देशित करते हुए भेजा

केंट जीआरपी ने आज अतिथि देवो भवः को या चरितार्थ दो विदेशी महिलाओं के गायब हुए पर्स को तत्परता से हासिल करते हुए किया उन को सुपुर्द विदेशी महिलाओं ने पुलिस का किया जमकर प्रशंसा

वाराणसी जीआरपी पुलिस का सराहनीय कार्य विदेशी महिला को मिला खोया हुआ सामान
आमतौर पर पुलिस का नाम आते ही आम लोगों को लापरवाह लोगों के प्रति गैर जिम्मेदार और भद्दा चेहरा सामने नजर आने लगता है लेकिन लेकिन अपने कार्यों के प्रति लापरवाह होने वाली पुलिस अब काफी सतर्क और सजग नजर आ रही है

इसी का परिणाम वाराणसी में तब देखने को मिला जब एक विदेशी महिला दिल्ली से चलकर वाराणसी आने के लिए अहमदाबाद वाराणसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के बी -2  कोच में सवार होकर चली जैसे ही ट्रेन वाराणसी के स्टेशन पर पहुंची तो दोनों विदेशी महिलाओं का पर्स और पूरा सामान ट्रेन में ही छूट गया ट्रेन अपने वाशिंग लाइन में जाकर साफ सफाई के लिए तैयार खड़ी थी उसी समय अमेरिका के रुपए की रहने वाली विदेशी महिलाओं को अपने सामान की याद आई और उन्होंने इसकी सूचना और उसे बिलखते जीआरपी प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह को दी हेमंत सिंह ने अपनी पूरी टीम के साथ वाशिंग लाइन में जाकर ट्रेन के रोगियों को चेक करना शुरू किया तो ट्रेन के बोगी में ही पूरा सामान सुरक्षित मिला जिसे लाकर सामान की मालकिन दोनों विदेशी महिलाओं को दीया अपने सामान को पाकर विदेशी महिलाओं के चेहरे खिल उठे क्योंकि उस बैग में विदेशी महिलाओं का पूरा सामान और उनका एटीएम कार्ड पासपोर्ट विजा था जिससे उनके चेहरे पर बार-बार तनाव और आशु देखने को मिल रहे थे

 अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे  एस० गणेश  पुलिस महानिरीक्षक रेलवे,  एस0के0 सिंह,  पुलिस अधीक्षक रेलवे,  ए०पी०सिंह अनुभाग प्रयागराज, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी के द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में  हेमन्त सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी के निर्देशन में एक विदेशी महिला का खोया हुआ बैग जिसमें रखा पासपोर्ट, 1700 रूपये नगद, 20 मैक्सिकन रूपये 03 एटीएम कार्ड सत्तनदेर, ओका, बैंको रिपब्लिकिया, सिम, फोटो, ब्लूटूथ, इयरफोन, सेनेटाईजर आदि सामान ट्रेन नं0 19407 में कोच सं0 बी - 02 सीट नं0 51,54 पर वाराणसी विकली से दिल्ली से वाराणसी में उतरने के पश्चात् कही गुम हो गया था जिसके सम्बन्ध में शिकायतकर्ता / आवेदिका फ्लेविया मुगा मचातो पुत्री जानी मोगा निवासी बेनिटो रिकेट, मोन्टीविडियो, उरूग्वे एवं वैलेरिया चारवायोनियर पुत्री फेरनान्डो संचेट निवासी डियालोफोर्ट 1388 मोन्टीविडियो, उरूग्वे द्वारा थाना जीआरपी कैण्ट उपस्थित आकर उपरोक्त के सम्बन्ध में सूचना दिया गया। जिसके आधार पर थाना स्थानीय से हे०का०रोशन त्रिपाठी, हे0का0सुधीर सिंह को उक्त ट्रेन में सर्च कर बरामदगी हेतु निर्देशित करते हुए भेजा गया। उक्त हे0का0 द्वारा ट्रेन को सर्च करते हुए यार्ड में छानबीन करने पर शिकायतकर्ता महिला का बैग मिला। जो गुमशुदा की दशा में प्राप्त हुआ जिसमें उनके द्वारा बताये गये सभी सामान सुरक्षित प्राप्त हुए । उक्त बैग को वैलेरिया चारवायोनियर पुत्री फेरनान्डो संचेट निवासी डियालोफोर्ट 1388 मोन्टीविडियो, उरूग्वे एवं उनके साथ फ्लेविया मुगा मचातो पुत्री जानी मोगा निवासी बेनिटो रिकेट, मोन्टीविडियो, उरूग्वे को सुपूर्द किया गया। उनके द्वारा जीआरपी कैण्ट पुलिस की काफी प्रशंसा करते धन्यवाद दिया गया।
सराहनीय कार्य करने वाली टीम
हेमन्त सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी
 हे0का0 सुधीर सिंह थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी हे0का0 रोशन त्रिपाठी थाना जीआरपी कैण्ट 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow