खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी/खादी उत्सव-2023 अर्बन हॉट चौकाघाट के प्रांगण में 04 जनवरी तक रहेगा

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने शुक्रवार को चौकाघाट स्थित सांस्कृतिक संकुल के अर्बन हाट में आयोजित उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा मण्डल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी/खादी उत्सव-2023 का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कुटीर उद्योग से जुड़े लोगों के लिए यह प्रदर्शनी वरदान के समान है।

खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी/खादी उत्सव-2023 अर्बन हॉट चौकाघाट के प्रांगण में 04 जनवरी तक रहेगा

आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने किया उद्घाटन

कुटीर उद्योग से जुड़े लोगों के लिए यह प्रदर्शनी वरदान के समान हैं-आयुष मंत्री

        वाराणसी। उत्तर प्रदेश के आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने शुक्रवार को चौकाघाट स्थित सांस्कृतिक संकुल के अर्बन हाट में आयोजित उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा मण्डल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी/खादी उत्सव-2023 का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कुटीर उद्योग से जुड़े लोगों के लिए यह प्रदर्शनी वरदान के समान है।


 इस प्रदर्शनी में खादी के उत्पादों के अलावा कुटीर उद्योगों के अन्य उत्पाद भी बिक्री के लिए लगाए गए हैं। जो सामान्य रूप से सुलभ नहीं होते हैं। उन्होंने लोगों से प्रदर्शनी में आकर खरीददारी किए जाने की भी अपील की।


         प्रदर्शनी में कुल 120 स्टाल लगाये गये है, जिसमें खादी के आधुनिक वस्त्र, खादी के बने कटियां, सूती वस्त्र, कुर्ता पैजामा, शर्ट, गमछा, धोती, रूमाल लूंगी रजाई गद्दे, डिजाईनर साड़िया, बनारसी साडियां, काश्मीरी शाल, सूट, स्टाल, स्वेटर जैकेट वाराणसी के ऑवला निर्मित खाद्य सामग्री जैसे लडडू, बर्फी कैंडी, सिरका एवं आचार, आम का आचार नीबू का अचार, लहसून का आचार एवं दर्द निवारक तेल उपलब्ध है।


        इस अवसर विशिष्ट अतिथि डा० अवधेश सिंह विधायक पिण्डरा, हंशराज विश्वकर्मा मा० सदस्य विधान परिषद/ जिलाध्यक्ष भाजपा, हिमांशु नागपाल आई०ए०एस० मुख्य विकास अधिकारी, उमेश कुमार सिंह संयुक्त आयुक्त (उद्योग) वाराणसी मण्डल एवं एस०पी० खण्डेलवाल निदेशक खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी यू0पी0 सिंह, मंत्री के पीआरओ गौरव राठी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow