किसान विकास फाउंडेशने भी मनाया अम्बेडकरकर जयंती
खनऊ ;- अम्बेदकजार जयंती पर लखनऊ में किसान विकास फाउंडेशन ने अपने लखनऊ कार्यालय पर संविधान निर्माता "भारत रत्न" बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित करके मनायी गयी,
किसान विकास फाउंडेशने भी मनाया अम्बेडकरकर जयंती
लखनऊ ;- अम्बेदकजार जयंती पर लखनऊ में किसान विकास फाउंडेशन ने अपने लखनऊ कार्यालय पर संविधान निर्माता "भारत रत्न" बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित करके मनायी गयी, उक्त अवसर पर किसान विकास फाउंडेशन के संस्थापक/अध्यक्ष किसान पुत्र नीरज राय ने बाबा साहेब भीम राव जी के बारे में कुछ बताते हुए कहा
कि भीमराव रामजी अम्बेडकर, डॉ॰ बाबासाहब अम्बेडकर नाम से लोकप्रिय हुए, भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, और समाज सुधारक थे। उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था।
श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन भी किया, ये आज भी जन नायक के तौर पर समाज में स्थापित है इनकी सोच सदैव समाजहित और देश हित में समर्पित रही है! मुख्य रूप से रजनीश राय,उदय कुमार सिन्हा ,अनुभव शुक्ला,श्रीकांत यादव,आशीष चौधरी व अन्य मौजूद रहे!
What's Your Reaction?