झारखंड के जामताड़ा के 5 अन्तर्राजीय साइबर अपराधी कुशीनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

 झारखंड के जामताड़ा के 5 अन्तर्राजीय साइबर अपराधी कुशीनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

कुशीनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी हैं,कुशीनगर पुलिस की स्वाट टीम,साइबर पुलिस और विशुनपुरा पुलिस ने सँयुक्त कार्यवाही करते हुए अन्तर्राजीय साइबर अपराधी झारखण्ड के जामताड़ा गैंग के 5 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया हैं, गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से दो बाइक और 115 मोबाइल फ़ोन बरामद किए हैं, जिसकी कुल कीमत 30 लाख रुपये हैं,जिसमें आई फोन से लेकर कई महंगे मोबाइल बरामद हुए हैं,पुलिस गिरफ्त में चढ़े अभियुक्तगणों से पुलिस ने पूछताछ में यह जानकारी निकाली की इनके द्वारा घने कस्बो व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर बड़ी सफाई से यह मोबाइल चोरी कर लेते हैं,

चोरी किये गए मोबाइलों का लाक तोड़कर यूपीआई जनरेट कर झारखंड व पश्चिम बंगाल में बैठे .साइबर अपराधियों के माध्यम से पैसा ट्रांसफर करा लेते है तथा बाद में उक्त चोरी की मोबाइल को झारखंड, बिहार व बंगाल में सस्ते दामों पर बेच देते है...कुशीनगर में लगातार मोबाइल चोरी की घटनाएं बढ़ी और शिकायतें आने लगी तो पुलिस ने जांच शुरू जिसके बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया,फिलहाल पुलिस  गिरफ्तार अभियुक्तों का झारखण्ड व बिहार राज्य में आपराधिक इतिहास की जानकारी एकत्रित करने में जुटी हैं ताकि इस बड़े गैंग के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया जा सके,कुशीनगर पुलिस के गिरफ्त में चढ़े अभियुक्तों में
बिक्की कुमार मण्डल,कैलाश मण्डल झारखंड के जामताड़ा का रहने वाला हैं। संतोष वर्मा और स्वास्तम कुमार बिहार राज्य के दो अलग अलग जिलों के रहने वाले हैं। जबकि जहाँगीर शेख मालदा पश्चिम बंगाल का रहने वाला हैं।


बाइट:- संतोष कुमार मिश्रा,एसपी,कुशीनगर

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow