BHU में LLM के छात्र ने हॉस्टल में लगाई फाँसी

BHU में LLM के छात्र ने हॉस्टल में लगाई फाँसी

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में एक छात्र ने अपने हॉस्टल में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। फांसी लगाने वाले छात्र का नाम प्रेम शंकर खरवार है। वह 25 साल का था। प्रेम शंकर BHU के फैकल्टी ऑफ लॉ में LLM पहले साल का छात्र था। वह बिहार के आरा भोजपुर स्थित आनंद नगर के पिपरिहाया रोड का रहने वाला था।

BHU में सत्र 2021-22 में LLM में एडमिशन लिया था। फांसी लगाने के पीछे वजह अभी पता नहीं चल सकी है। उसके कमरे से कोई सुसाइड लेटर भी पुलिस को नहीं मिला है। प्रेम ने बुधवार रात BHU के भीमराव अंबेडकर छात्रावास के रूम नंबर-57 में आत्महत्या की। दोस्तों ने दरवाजा खटखटाया तो नहीं खुला। इसके बाद कई फोन किए, जवाब नहीं मिला, तो खिड़की खोलकर झांका तो, देखा कि प्रेम शंकर ने फांसी लगा ली है और उसका शव पंखे पर लटका हुआ था। प्रॉक्टोरियल बोर्ड और लंका थाना से पुलिस को बुलाकर दरवाजा खुलवाया गया।


लाठी के सहारे बूढ़ा बाप पहुंचा BHU
प्रेम शंकर के पिता भरत राम पिता रिटायर्ड कर्मचारी हैं। ठीक से चल-फिर भी नहीं पाते। वह लाठी के सहारे BHU तक पहुंचे। पिता भरत राम BHU के सर सुंदरलाल अस्पताल स्थित मॉर्च्युरी में पहुंच बेटे का शव देखा तो फूट-फूट कर रोने लगे। उनके आंसू काफी देर तक थम ही नहीं रहे थे। पिता ने बताया कि रात साढ़े 10 बजे तक सब कुछ ठीक था।

उसने फोन पर बात की बोला कि सब सही है सोने जा रहे हैं। हालांकि, प्रेम शंकर दो महीने सेडिप्रेशन की दवा खा रहा था। चार भाई में वह सबसे छोटा था। हॉस्टल के दोस्तों ने बताया कि वह गुमसुम था, मगर कभी कोई बात शेयर नहीं करता था। आज प्रेम शंकर के शव का पोस्टमॉर्टम होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow