काशी के लाल सूर्यदेव सिंह ने सिल्वर मेडल जीतकर किया गाँव व शहर का नाम रोशन
काशी के लाल ग्राम कृष्णापुर निवासी सूर्यदीप सिंह ने 50 मीटर राइफल प्रोन पोजीसन में सिल्वर मेडम प्राप्त कर काशी का नाम रोशन किया।
वाराणसी :- काशी के लाल ग्राम कृष्णापुर निवासी सूर्यदीप सिंह ने 50 मीटर राइफल प्रोन पोजीसन में सिल्वर मेडम प्राप्त कर काशी का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता डॉ करणी सिंह शूटिंग रेज नई दिल्ली में आयोजित उत्तर प्रदेश स्टेट लेबिल में 45वे यूपी स्टेट निशाने बाजी प्रतियोगिता किया गया था जहा पर सूर्यदीप सिंह ने सफलता हासिल की।
बताते चले कि 50 मीटर राइफल (ISSF) निशाने बाजी में दूसरा स्थान हासिल करने वाले सुरदीप सिंह ने बताया कि आगे वह भारत के लिए कई मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने की बाते की। सूर्यदीप सिंह के परिवार का सपोर्ट इनको हासिल था
सूर्यदीप सिंह ने बताया कि अब सरकार के द्वारा खेलो इंडिया जैसे योजना से स्पोर्टमैन को काफी सपोर्ट मिल रहा है इसके साथ ही सरकार द्वारा अब स्पोर्टमैन को बढ़ावा दिया जा रहा। सूर्यदीप सिंह ने इससे पहले भी स्टेट लेबल प्रतियोगिता में कई मेडल प्राप्त किया था। इसके साथ ही 300 मीटर बिगबोर प्री नेशनल शूटिंग चैंपिनसिप में सिल्वर मेडल प्राप्त किया था।
What's Your Reaction?