चोरी करने वाले तीन अंतर्जनपदीय चोरों के लंका पुलिस ने किया गिरफ्तार

चोरी करने वाले तीन अंतर्जनपदीय चोरों के लंका पुलिस ने किया गिरफ्तार

चोरी के 11 लाख 40 हजार रूपये व आभूषण घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद

वाराणसी। पुलिस आयुक्त द्वारा चोरी जैसे अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक लंका की टीम द्वारा सामने घाट जजेज गेस्ट हाउस के पास अभियुक्तगण 1. शाहिद अंसारी पुत्र नुरूद्दीन अंसारी नि० कन्हई सराय थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी उम्र करीब 37 वर्ष 2. अजय गुप्ता पुत्र स्व० रामबली गुप्ता निवासी सालारपुर थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी उम्र करीब 32 वर्ष 3. शत्रुघ्न कुमार पुत्र स्व० बांकेलाल निवासी जलालीपट्टी थाना मडुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी उम्र करीब 40 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। दिनांक 17 दिसंबर को वादी मुकदमा द्वारा लिखित तहरीर दी गयी कि दिनांक-16 नवम्बर को अलका पैलेस अमरा अखरी चौराहा के पास मेरी बहन का तिलक व अंगूठी की रस्म का आयोजन रात्रि-08 से 10 बजे तक हुआ। जब प्रार्थी 11.20 बजे रात्रि को घर (नरायनपुर डाफी) पहुँचा तो देखा की बाहरी गेट का ताला तोड़कर घर के अन्दर घुसकर दरवाजा को तोड़कर उसमें रखा नगद पैसा व आभूषण किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया। जिसके संबंध में थाना लंका पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत करते हुए शीघ्र अनावरण हेतु टीम घटित की गयी थी।

जिसके क्रम में 12 दिसम्बर को अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी गये रूपये व माल की बरामदगी की गयी। पुलिस की पूछताछ में बताया कि नरायणपुर डाफी से दिनांक 16 नवम्बर को चोरी किये जेवरात बेचकर हमने ग्यारह लाख रुपये इक्ट्ठा किये थे तथा चौरा माता मन्दिर के पीछे नैपुरा कलाँ डाफी से डेढ महिने पहले चोरी के बचे हुये सामानो को बेचकर चालीस हजार रुपये प्राप्त किये थे नैपुरा कलाँ डाफी की चोरी का कुछ समान हम पहले बेचकर आपस मे पैसा बाँट चुके है तथा बरामद हार्डडिस्क के बारे में पूछने पर बताया की लगभग दो माह पहले हम लोगो ने भट्ठी लोहता मे एक प्राथमिक विद्यालय से चुराई थी। पुलिस की पूछताछ में तीनों ने अपना नाम क्रमशः 1. शाहिद अंसारी पुत्र नुरूद्दीन अंसारी नि० कन्हई सराय थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी उम्र करीब 37 वर्ष 2. अजय गुप्ता पुत्र स्व० रामबली गुप्ता निवासी सालारपुर थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी उम्र करीब 32 वर्ष 3. शत्रुध्न कुमार पुत्र स्व० बांकेलाल निवासी जलालीपट्टी थाना मडुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी उम्र करीब 40 वर्ष बताया

12 दिसंबर को सामनेघाट जजेज गेस्ट के पास गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के पास से 11,40,000/- रुपये, एक जोडा टप्स पीली धातु, 01 अदद पासपोर्ट, एक अदद टूटी हुयी हार्ड डिस्क एक अदद मोटरसाईकिल, 2 अदद स्टील राड, एक लोहे की सुम्मी, 1 अदद लोहे की डाई, एक अदद लोहे की छेनी, एक अदद हथौडा, एक अदद प्लास, एक अदद बडा पेचकस, एक अदद गैस कटर, एक अदद इलेक्ट्रानिक वेट मशीन बरामद हुई है। यह लोग लगभग आधा दर्जन से ऊपर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैंऔर कई बार पकड़कर जेल भी जा चुके हैं।लंका थाने की पुलिस द्वारा खुलासा के बाद डीसीपी काशी जोड़ने लंका पुलिस को ₹25000 का नगद ईनाम की घोषणा की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow