काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के नए पुराछात्र पोर्टल की शुरुआत

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के नए पुराछात्र पोर्टल की शुरुआत

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विकास में योगदान के लिए पुराछात्रों से बेहतर व प्रभावी ढंग से सम्पर्क व संवाद में बने रहने के लिए विश्वविद्यालय ने अपने नये पुराछात्र पोर्टल की शुरुआत की है। नये पोर्टल को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक या वेब एड्रेस www.alumni.bhu.ac.in के माध्यम से देखा जा सकता है। कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने आज नए पुराछात्र पोर्टल का शुभारंभ किया जिसके साथ यह पोर्टल लाइव हो गया है। पुराछात्रों के मामले में बीएचयू अत्यंत विशिष्ट स्थान रखता है।

देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में शामिल काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पुराछात्रों की तादाद लाखों में है। नए पोर्टल को पुराछात्रों की इस विशाल संख्या और विविधता को केन्द्र में रखकर तैयार किया गया है। पुराछात्रों से निरन्तर संवाद में बने रहना न सिर्फ संस्थान बल्कि पुराछात्रों के लिए भी अत्यंत लाभकारी है। ऐसे में यह नया पोर्टल विश्वविद्यालय को अपने पुराछात्रों की जानकारी व आंकड़े जमा करने, सहेजने तथा उनका प्रभावी प्रबंधन करने में मदद करेगा। यह पोर्टल पुराछात्रों को अपने सहपाठियों, शहरों व अन्य साझा रुचियों के आधार पर आपस में जुड़ने में भी सहूलियत देगा। नए पोर्टल पर गतिविधियों, समाचारों, अलुमनाई अपडेट्स आदि अनेक रुचिकर विकल्प भी उपलब्ध कराए गए हैं। इस पोर्टल पर विभिन्न देशों व शहरों में मौजूद पुराछात्र अपडेट्स भी साझा कर सकते हैं तथा अन्य पुराछात्रों व विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों को नए घटनाक्रमों या सूचनाओं से अवगत करा सकते हैं।

कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने कहा है कि किसी भी संस्थान के पुराछात्र उसकी सबसे बड़ी ताकत होते हैं, जिनकी संस्थान को आगे ले जाने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका होती है। प्रो. जैन ने पुराछात्रों ने निरंतर जुड़े रहने पर विशेष ज़ोर दिया है। यह नया पोर्टल अपने पुराछात्रों के साथ जुड़ने व सहयोग बढ़ाने के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के इन्हीं प्रयासों को परिलक्षित करता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow