SPL क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 के विजेता बने लेदर हेड की टीम।
संत कवर राम सिन्धी युवा समिति के तत्वाधान में हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी SPL क्रिकेट टूर्नामेंट के अन्तिम दिन डे नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट में अन्तिम दिन आर्बिस क्लब (अयोध्या)बनाम लेदर हेड(वाराणसी) के बिच मैच हुवा जिसमें लेदर हेड ने 3over रहते ही सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल की। आर्बिज पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10ओवर में 5विकेट खोकर सिर्फ 87रन ही बना सकी जिसे लेदर हेड ने आसानी से 2विकेट खोकर 7 ओवर में लक्ष हासिल कर लिया।
SPL क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 के विजेता बने लेदर हेड की टीम।
संत कवर राम सिन्धी युवा समिति के तत्वाधान में हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी SPL क्रिकेट टूर्नामेंट के अन्तिम दिन डे नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट में अन्तिम दिन आर्बिस क्लब (अयोध्या)बनाम लेदर हेड(वाराणसी) के बिच मैच हुवा जिसमें लेदर हेड ने 3over रहते ही सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल की। आर्बिज पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10ओवर में 5विकेट खोकर सिर्फ 87रन ही बना सकी जिसे लेदर हेड ने आसानी से 2विकेट खोकर 7 ओवर में लक्ष हासिल कर लिया।
इसके पूर्व हुए प्रथम सेमीफाइनल मैच में आर्बिस अयोध्या बनाम जे बी पी वॉरियर के बीच हुए मैच में, आर्बिस पहले बल्लेबाजी करते हुए 10ओवर में 122रन बनाई थी
जिसमें जे बी पी वॉरियर सिर्फ 91रन ही बना सका और 31रन से ये मैच हार गया, वही दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में लेदर हेड बनाम मऊ 11के बीच हुवा जिसमें मऊ 11पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 9 विकेट खोकर 91रन बनाया जिसे लेदर हेड ने 1विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। आयोजक सिन्धी युवा समिति के अध्यक्ष दीपक वासवानी, सचिव मनोज मुरझानी, कोषाध्यक्ष प्रमोद शर्मा सहित संस्था के संरक्षक चंदन रुपानी, मनोज लखमानी, नरेश बदानी, दिलीप आहुजा, सुनिल वध्य, धर्मेन्द्र सेहता, कमल हरचानी ने पुरस्कार वितरण किया जहा फाइनल मैच के मेन ऑफ द मैच आयुष पॉल रहे तो वही इस टर्नामेंट में बेस्ट बॉलर का खिताब भी हासिल किया इसी तरह से मेन ऑफ द सिरीज़ व बेस्ट बल्लेबाज का खिताब अमन यादव ने हासिल किया। व अयोजन में विशेष सहयोग विवेक बदलानी, जय लालवानी, पवन सादिजा, विशन रूपेजा, सुमित धमेजा, अमित बजाज आदि का रहा।
विजेता टीम ट्राफी के साथ
What's Your Reaction?