लायन क्लब वाराणसी न्यू होली सिटी का पद ग्रहण समारोह एवं चार्टर्ड नाइट हुआ संपन्न।

लायन क्लब वाराणसी न्यू होली सिटी का पद ग्रहण समारोह एवं चार्टर्ड नाइट    मलदहिया स्थित होटल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत लायन लेडी ममता पंडया ने ध्वज़ा वंदना से की  कुमारी माही सेन ने गणेश वंदना की सुन्दर प्रस्तुती की अध्यक्ष लायन पंकज आदित्य ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया एवं अपने सत्र में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला 7 7 2 वर्ष पर्यटन सहयोग के लिए सदस्यों को धन्यवाद दिया

लायन क्लब वाराणसी न्यू होली सिटी का पद ग्रहण समारोह एवं चार्टर्ड नाइट हुआ संपन्न। 

लायन क्लब वाराणसी न्यू होली सिटी का पद ग्रहण समारोह एवं चार्टर्ड नाइट    मलदहिया स्थित होटल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत लायन लेडी ममता पंडया ने ध्वज़ा वंदना से की  कुमारी माही सेन ने गणेश वंदना की सुन्दर प्रस्तुती की अध्यक्ष लायन पंकज आदित्य ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया एवं अपने सत्र में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला 7 7 2 वर्ष पर्यटन सहयोग के लिए सदस्यों को धन्यवाद दिया इस अवसर पर 11 सहायक सदस्यों का सम्मान किया गया। ।सचिन लायन जयंत सैनी वर्ष 2023-24  किए गए सेवा कार्यों पर प्रकाश डाला नए सदस्यों को उपमंडल अध्यक्ष द्वितीय लायन उदय चांदनी ने शपथ डिकर परिवार में शामिल कराया । इस अवतार पर लाइन कृष्ण कुमार अग्रवाल लाइन राजेंद्र अग्रवाल लायन अनंत प्रकाश अग्रवाल लायन काशीनाथ अग्रवाल लाइन संतोष अग्रवाल मुलायम श्याम पांडे लायन अरविंद जैन लायन राकेश गोयल लायन अश्विनी अग्रवाल लायन संजय गुप्ता लाइन निलेश रंजन एवं बड़ी संख्या में लायन लेडी भव्य एवं बच्चे मुख्य से उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow