प्राचीन चौरा माता मन्दिर, कमली बाबा समाधी को विद्युत विभाग द्वारा ध्वस्त करने से बचाने को लेकर स्थानीय लोगों ने किया धरना प्रदर्शन
प्राचीन चौरा माता मन्दिर, कमली बाबा समाधी को विद्युत विभाग द्वारा ध्वस्त करने से बचाने को लेकर स्थानीय लोगों ने किया धरना प्रदर्शन
वाराणसी।विदित हो कि प्रार्थी पुजारी राजकुमार पुत्र मोहन लाल कमली बाबा मन्दिर, चौकाघाट, वाराणसी पुराना जी.टी. रोड एन0एच0-2 (चौकाघाट) ग्राम चौका व काजी सहदुल्लापुर के रोड के दायें तरफ प्लाट नं0 320 एवं 4 पर प्राचीन चौरा माता मन्दिर, कमली बाबा समाधी स्थल स्थित है। उक्त मन्दिर विक्रम सन् 1894 से पूजा पाठ होता चला आ रहा है जिसमें गणेश जी, हनुमान जी, शंकर जी, दुर्गा माता, चौरा माता आदि देवी देवता विराजमान हैं। जिसकी पूजा एवं दर्शन हेतू देर-दूर से लोग आते हैं जो एक धार्मिक एवं सनातन धर्म का केनद्र है। विगत पिछले कुछ दिनों से बिजली विभाग द्वारा अनैकित एवं कुदृष्टि उक्त मन्दिर पर एवं समाधी स्थल बनाए हुए दिनांक 04.02.2025 को बिजली विभाग से कुछ अज्ञात व्यक्ति जो अपने आपको बिजली विभाग का अधिकारी बताते हैं और कहते हैं कि उक्त मन्दिर एवं समाधी स्थल को ध्वस्त कर अपने कब्जे में ले लेंगे जिस कारण समाज में क्षेत्र में विभाग के प्रति बहुत ही आक्रोश है जिस कारण समाज में शान्ती भंग हो सकती है।
उक्त प्राचीन मन्दिर व समाधी स्थल से क्षेत्र के श्रद्धालुओं एवं हिन्दू और सनातन धर्म के
अनुभवों का लगाव है यदि उक्त प्राचीन मन्दिर व समाधी स्थल कि किसी प्रकार की क्षति होती है तो सामाजिक सद्भावना बिगड़ने एवं अराजक तत्वों व आतंतायियों का मन बढ़ने एवं कोई भी अप्रिय घटना होने की सम्भावना विद्यमान है।
अतः श्रीमान् जी से निवेदन है कि उक्त स्थितियों को ध्यान में रखते हुए बिजली विभाग के अधिकारी द्वारा उक्त मन्दिर एवं समाधी स्थल को क्षतिग्रस्त को रोकने का आदेश देते हुए सामाजिक शान्ति व सद्भाव बनाने की कृपा करें।
What's Your Reaction?
![like](https://www.liveupweb.com/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.liveupweb.com/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.liveupweb.com/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.liveupweb.com/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.liveupweb.com/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.liveupweb.com/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.liveupweb.com/assets/img/reactions/wow.png)