संकटमोचन मंदिर के समीप फर्जी होटलो की भरमार, सवाल के घेरे में पुलिस

फर्जी होटलो के कमरो की होती है आनलाइन बुकिंग

संकटमोचन मंदिर के समीप फर्जी होटलो की भरमार, सवाल के घेरे में पुलिस

वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के संकटमोचन मंदिर में गत वर्षों पूर्व आतंकियो ने बम व्लास्ट कर क्षेत्र में दहशत फैला दिया था, उस दौरान स्थानीय पुलिस चौकन्ना हुई और फर्जी होटलो व लानो पर चाबुक चला। महाकुंभ के अवसर पर भारी यात्रियों के भीड़ को देखते हुए पुन: संकटमोचन - लंका मार्ग पर बिना रजिस्ट्रेशन, बिना मानक, बिना किसी विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र हासिल किए दर्जनो रेजिडेन्सियल होटल खुल गये है, जिसमे बोर्ड नदारत है, परन्तु आनलाइन बुकिंग चालू है। ऐसा ही प्रकरण संज्ञान में आया है।

संकटमोचन मंदिर से करीब पचास मीटर की परिधि में संकटमोचन से लंका मार्ग पर लबे सड़क मुहुर्त रेजिडेंसी एण्ड मैरिज लान का संचालन हो रहा है जिसकी बुकिंग आनलाइन हो रही है। ऐसे होटलो से संकटमोचन मंदिर पर पुन: फिर से खतरा मडराने लगा है। जिसकी क्षेत्र में जबरदस्त चर्चा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow