गाजीपुर में फिर खिलेगा कमल : डॉ राकेश त्रिवेदी
गाजीपुर। 2014 के लोकसभा में भाजपा जितना मत पाया था उससे लाखों वोट ज्यादा 2019 में पाया था। विधानसभा में भी भाजपा ने पिछले 2017 के तुलना में 2022 में अधिक मत पाया था। इसके बावजूद भी हम जीत नहीं पाये।
गाजीपुर में फिर खिलेगा कमल : डॉ राकेश त्रिवेदी
गाजीपुर। 2014 के लोकसभा में भाजपा जितना मत पाया था उससे लाखों वोट ज्यादा 2019 में पाया था। विधानसभा में भी भाजपा ने पिछले 2017 के तुलना में 2022 में अधिक मत पाया था। इसके बावजूद भी हम जीत नहीं पाये। लेकिन 2024 में कमल फिर खिलायेगे। ये बातें गाजीपुर भाजपा के नवनियुक्त प्रभारी डॉ राकेश त्रिवेदी ने एक अनौपचारिक बातचीत में कहीं। उन्होंने कहा कि हार के विषय पर समीक्षा करते हुए कौन-सी कमियों को ठीक करें। संगठन में जो आवश्यकता अनुसार मजबूत करे।
देश के प्रधानमंत्री द्वारा आम जनता, किसानों मजदूरों महिलाओं पिछडो एवं अनुसूचित वर्ग के लोगों तथा युवाओं के विकास के लिए केंद्र सरकार के राशन वितरण, उज्ज्वला, हर घर नल - जल, हर घर शौचालय, हर घर बिजली, आयुष्मान, सड़कों का जाल, किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, विश्वकर्मा योजना, महिला आरक्षण विधेयक, रोजगार सृजन सहित आर्थिक एवं सामरिक क्षेत्र में लेखनीय सफलता प्राप्त कर भारत की विकास दर को मजबूत बनाते हुए भारत को दुनिया चौथी आर्थिक शक्ति बढ़ाने एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था, महिला सुरक्षा, चिकित्सा, शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल सुधार करने की बातों को भी जन-जन तक पहुंचाकर पुनः जीत का परचम लोकसभा में लहरायेगे।
डॉ राकेश त्रिवेदी ने कहा कि वर्तमान विपक्षी दलों के बसपा - सपा के सांसद एवं विधायक के कार्यकाल में गाजीपुर के विकास की रफ्तार बहुत धीमी हो गयी है। विपक्षी जनप्रतिनिधियों का जनता से कोई लेना-देना नही है। जबकि निवर्तमान सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा के कार्यकाल में गाजीपुर में ऐतिहासिक विकास के कार्य किये गये। जिन्होंने विपक्ष को जिताया हैं वह अपने किये हुए निर्णय पर पछता रहे हैं। भाजपा संगठन ने अपने बुथ स्तर के संगठन को और मजबूत किया है।
भाजपा कार्यकर्ता कोरोना काल से लेकर अब तक आम जनता की निरंतर सेवा कर रहा है। जबकि विपक्षी दलों के जनप्रतिनिधियों का जनता से कोई लेना-देना देना नहीं है। गाजीपुर की जनता 2024 के लोकसभा में भाजपा को भारी मतों से जीतकर मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार बनाने में अपना योगदान करेगी।
What's Your Reaction?