लखनऊ एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता भरे मात्रा में गाँजा के साथ ३ गिरफ्तार

आसाम से बलिया के रास्ते देश भर में होरही गंजे की तस्करी का भंडाफोड़ तब हुआ जब लखनऊ की STF ने कार्यवाई करते हुए 194 किलो गाँजा के साथ ३तस्करो को धर दबोचा लखनऊ STF लगातार यह सूचना मिल रही थी

लखनऊ एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता  भरे मात्रा में गाँजा  के साथ ३ गिरफ्तार

खनऊ एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता  भरे मात्रा में गाँजा

 के साथ ३ गिरफ्तार आसाम से बलिया के रास्ते देश भर में होरही गंजे की तस्करी का भंडाफोड़ तब हुआ जब लखनऊ की STF ने  कार्यवाई करते हुए 194 किलो  गाँजा के साथ ३तस्करो  को धर दबोचा  लखनऊ STF लगातार यह सूचना मिल रही थी बवालिया रास्ते देश भर में गांजे की तस्करी हो रही है इस सुचना पर LUCKNOW STF  की टीम मुखबिर और सर्विलांस का टीम को सक्रीय कर  दिया  मुखबिर और सर्विलांस से यह पता चला की तस्कर बलिया के रास्ते बड़े पैमाने पर मादक पदार्थ की तस्करी में करने वाले है लखनऊ STF ने सुचना के आधार पर कार्यवाई करते हुए  भरी मात्रा में गांजा बरामद करते हुए 3 तस्करो को गिरफ्तार कर लिया  पूरी खबर संक्षिप्त में इस प्रकार से है :- 

बलिया से बड़ी खबर ----------

एस0टी0एफ0 उ0प्र0 लखनऊ व रसड़ा पुलिस ने 194 किलो गांजा  किया बरामद।

मौके से तीन अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ़्तार।

गांजा की लागत लगभग दस लाख रुपये से अधिक की बताई जा रही हैं।

एस0टी0एफ0 उ0 प्र0 लखनऊ को उड़ीसा,आसाम व आंध्रप्रदेश से अवैध गांजा व अन्य मादक पदार्थो की कई जनपदों में हो रही थी तस्करी।

अवैध गांजा को डीसीएम से बलिया ,रसड़ा, होते हुए आजमगढ़ को ले जा रहे थे तस्कर।

गांजा तस्करो पर मुकदमा संख्या 108 / 2022 , धारा 8/20/60/NDPS ACT  के तहत मुकदमा दर्ज।

तीनो अभियुक्तों कर पास से दो अदद मोबाइल,350 रू0 और 250 पेटी लीची जूस को किया  बरामद।

मुखबिर की सूचना पर यूपी एस0टी0एफ0 और बलिया पुलिस की संयुक्त अभियान।

तीनो अभियुक्त में एक आजमगढ़, दूसरा दिल्ली, और तीसरा रोहाणी दिल्ली का बताया जा रहा हैं।

रसड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र के सांवरा चौकी के समीप का मामला।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow