लखनऊ : जल्द ही होगी कांग्रेस सीडब्ल्यूसी की घोषणा, बदले जा सकते हैं कई राज्यों के प्रभारी महासचिव

कांग्रेस पार्टी द्वारा जल्द ही सेंट्रल वर्किंग कमेटी के घोषणा करी जा सकती है ।

लखनऊ : जल्द ही होगी कांग्रेस सीडब्ल्यूसी की घोषणा, बदले जा सकते हैं कई राज्यों के प्रभारी महासचिव

कांग्रेस पार्टी द्वारा जल्द ही सेंट्रल वर्किंग कमेटी के घोषणा करी जा सकती है । ऐसे अंदेशे लगाए जा रहे हैं की कांग्रेस पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की जिम्मेदारी बदली जा सकती है। उनके समेत कई राज्यों के प्रभारी महासचिव बदले जा सकते हैं। इस बार की सेंट्रल वर्किंग कमेटी में उत्तर प्रदेश से भी तीन चार नेताओं के नाम होने की उम्मीद हैं। गौरतलब है के पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पदग्रहण करने के बाद से अभी तक सीडब्ल्यूसी का गठन नहीं किया।

इस बार सीडब्ल्यूसी में 35 सदस्यों को शामिल किए जाने की संभावना है। इनमें उत्तर प्रदेश  से भी तीन-चार नेता हो सकते हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव हैं लेकिन विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद से वह सिर्फ एक बार उत्तर प्रदेश के दौरे पर आई हैं। ऐसे में इन कयासों को काफी बल मिल रहा है कि यहां के प्रभारी महासचिव की उनकी जिम्मेदारी बदल सकती है। पार्टी द्वारा 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए उन्हें कोई और बड़ी जिम्मेदारी सौपी जा सकती है। 

वहीँ दूसरी तरफ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मुरादाबाद की एक छात्रा के सुसाइड नोट का जिक्र करते हुए एक ट्वीट किया। इसमें कहा गया है कि यूपी में ये ऐसा पहला वाकया नहीं है कि जब पीड़िता की बात नहीं सुनी गई।मीडिया में,  विज्ञापनों में कहा जाता है कि यूपी में "अपराधी थर-थर कांप रहे हैं"। लेकिन, असलियत में यहां हर दिन अपराधी बेखौफ होकर महिलाओं के खिलाफ अपराध करते हैं और सरकरी तंत्र में उनकी कोई सुनवाई नहीं होती।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow