लखनऊ : अखिलेश और शिवपाल अब सदन में बैठेंगे अगल बगल
उत्तर प्रदेश विधानसभा में अब नेता प्रतिपक्ष और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव अगल-बगल बैठेंगे।
उत्तर प्रदेश विधानसभा में अब नेता प्रतिपक्ष और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव अगल-बगल बैठेंगे। सदन में शिवपाल की सीट बदलने के लिए समाजवादी पार्टी के मुख्य सचेतक डॉ. मनोज पांडेय ने विधानसभा अध्यक्ष को इस आशय का पत्र सौंप दिया है। विधानसभा में अभी तक नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के बगल में जहाँ पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद बैठते थे। वहीँ शिवपाल सिंह यादव को जो सीट दी गयी थी वो दूसरी पंक्ति में विधायक रविदास मेहरोत्रा के बगल में थी। इसी पंक्ति में आजम खां को भी सीट अलॉट थी। अब क्योंकि आजम खां सदन के सदस्य नहीं हैं। ऐसे में अब उनकी सीट पर अवधेश प्रसाद बैठेंगे और अवधेश प्रसाद की सीट पर शिवपाल सिंह यादव बैठेंगे। इस विषय पर अधिक जानकारी देते हुए समाजवादी पार्टी के मुख्य सचेतक डॉ. मनोज पांडेय ने बताया कि आजम खां की सीट अवधेश प्रसाद और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के बगल वाली अवधेश प्रसाद की सीट को शिवपाल सिंह यादव को अलॉट करने संबंधी पत्र विधानसभा अध्यक्ष को भेज दिया गया है।
What's Your Reaction?