विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण
वाराणसी:- विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव ने आज भगवानपुर (गड़वानपुर) प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया।
विद्यालय में पठन-पाठन सुचारू रूप से चल रहा था। सभी शिक्षकगण और अन्य कर्मचारी भी अपने समय से उपस्थित थे। विद्यालय की स्वच्छता भी संतोषजनक थी।
विधायक ने वहां की अन्य आवश्यकताओं की जानकारी शिक्षकों से ली। बेंच और वाटर कूलर की आवश्यकता महसूस हुई, जिसके लिए संबंधित को तत्काल निर्देशित किया।
सौरभ श्रीवास्तव ने बच्चों में बांटे जाने वाले मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की जांच, स्वयं खाकर की। साथ ही सरकार द्वारा पोशाक, स्टेशनरी आदि के लिए दी जाने वाली डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर की भी जानकारी ली।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि "हमारी भाजपा सरकार, देश के कर्णधारों के बेहतर भविष्य के लिए तत्पर व जागरूक है। समय-समय पर औचक निरीक्षण द्वारा शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर करने का प्रयास कर रहा हूं।"
विधायक सौरभ श्रीवास्तव के साथ उपस्थित रहे अमित सिंह 'चिंटू', संतोष श्रीवास्तव व अन्य|
What's Your Reaction?