विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया सांसद खेलकूद प्रतियोगिता भेलपुरी का उद्घाटन

varanasi;- सांसद खेलकूद प्रतियोगिता काशी 2023 के अंतर्गत भेलूपुर जोन की जोन स्तरीय एथलेटिक्स एवं अन्य खेलों की प्रतियोगिता का शुभारंभ सेंट्रल हिंदू ब्वाॅयज स्कूल, कमच्छा, वाराणसी में विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्वलन कर एवं 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाकर किया गया।

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया सांसद खेलकूद प्रतियोगिता भेलपुरी का उद्घाटन

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया सांसद खेलकूद प्रतियोगिता भेलपुरी का उद्घाटन

 varanasi;- सांसद खेलकूद प्रतियोगिता काशी 2023 के अंतर्गत भेलूपुर जोन की जोन स्तरीय एथलेटिक्स एवं अन्य खेलों की प्रतियोगिता का शुभारंभ सेंट्रल हिंदू ब्वाॅयज स्कूल, कमच्छा, वाराणसी में विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्वलन कर एवं 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाकर किया गया।

जोनल अधिकारी नगर निगम जीतेन्द्र आनन्द व खण्ड शिक्षा अधिकारी स्कन्द गुप्ता द्वारा विधायक को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 

जोन स्तरीय प्रतियोगिता में 100 मी॰, 200 मी॰, 400 मी॰,800 मी॰ एवं 1500 मी॰ दौड़, ऊंची कूद लंबी कूद गोला फेंक आदि प्रतियोगिताओं में भेलूपुर जोन के विभिन्न विद्यालयों के बालकों एवं बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।
विजेताओं को विधायक सौरभ श्रीवास्तव द्वारा माल्यार्पण कर एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

विधायक सौरभ ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि "एक नेता की तरह नहीं, बल्कि एक अभिभावक की भांति जनता का ध्यान रखते हैं मोदी जी। कुछ दिनों पूर्व सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के जरिए उन्होंने बच्चों को देश की संस्कृति, कला से जोड़ा। उनकी प्रतिभा को उचित मंच दिया। वहीं अब सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के जरिए उनके स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य की चिंता कर रहे हैं।"
विधायक ने यह भी कहा कि "यह प्रतियोगिता देश के खेल जगत भविष्य में कई प्रतिभाएं देगी।"

इस अवसर पर भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, महानगर मन्त्री किशन कन्नौजिया, पार्षदगण सर्वश्री रामगोपाल वर्मा, राजेश यादव चल्लू, चन्द्रनाथ मुखर्जी, अशोक सेठ, सीमा वर्मा, मण्डल अध्यक्ष गण जगन्नाथ ओझा, शत्रुघ्न पटेल, जीतेन्द्र यादव व राजीव सिंह पटेल, शिवा वर्मा, राकेश मोहन दीक्षित, रोहित विश्वकर्मा, जीतेन्द्र पटेल, हुमा बानो व सीएचएस बॉयज स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ स्वाति अग्रवाल, सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ विश्वनाथ दूबे, विनोद भारद्वाज सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, अध्यापक, अभिभावक एवं बच्चे उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow