अखिलेश यादव पर बीजेपी विधायिका ने बोला हमला।

बलिया, यूपी - खबर यूपी के बलिया से है जहां बलिया के बांसडीह से बीजेपी के फायर ब्रांड विधायक केतकी सिंह ने समाजवादी पार्टी कार्यालय पर नीतीश कुमार और ओम प्रकाश राजभर के लगे पोस्टर को लेकर अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि यही है समाजवादी पार्टी का चरित्र यह दलितों,पिछड़ों आदिवासियों की बात करते है शर्म आनी चाहिए

अखिलेश यादव पर बीजेपी विधायिका ने बोला हमला।

बलिया, यूपी - खबर यूपी के बलिया से है जहां बलिया के बांसडीह से बीजेपी के फायर ब्रांड विधायक केतकी सिंह ने समाजवादी पार्टी कार्यालय पर नीतीश कुमार और ओम प्रकाश राजभर के लगे पोस्टर को लेकर अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि यही है समाजवादी पार्टी का चरित्र यह दलितों,पिछड़ों आदिवासियों की बात करते है शर्म आनी चाहिए कि ये पिछड़ों का नेता ओमप्रकाश राजभर ,एक पिछड़ों का नेता नीतीश कुमार जी न जाने कितनी बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे जिनको पिछड़े उनको अपना नेता मानते है इसके प्रति उसका पोस्टर लगवाना और उनका मखौल उड़ाना यह दिखाता है कि सिर्फ अखिलेश यादव पिछड़ों का नाम हप्ती रोटी सेंकने के लिए लेते है और इस बार पिछड़े इस बात को समझ चुके है 2014 से ही पिछड़े इनको सबक सिखा रहे है आने वाले भविष्य में तो इन्होंने आखिरी कील ठोका है ये सब मुझे पूरा विश्वास है की राजभर समाज है महाराजा सुहेलदेव के वंशज है वह उसी से उनका ज़वाब देंगे जब हमारे देश पर अकरंताओं के खिलाफ  उन्होंने जवाब दिया था वैसे ही अखिलेश यादव के खिलाफ वो लोग देंगे।वही लालू यादव के सवाल पर कहा की अजब मजाक बनाकर रखा है कुछ दिन पहले लालू यादव जी बास्केटबॉल खेल रहे थे,उसके बाद राहुल गांधी के साथ चिकन या मटन बना रहे थे तमाम चीज बनाने के लिए लालू यादव की तबीयत ठीक रहती है बाकी ईडी के सामने जाने के लिए तबीयत खराब हो जाता है वैसी ही ईडी क्या करती है यह तो न हमारा मामला है और न तो सेंट्रल का मामला है वह अलग एक संस्था है वह एक स्वतंत्र एक संस्था है लालू यादव जो जो कारनामे किए है उसका इस देश में कभी न कभी इंसाफ होगा न इस देश में इंसाफ होगा तो इन लोगों को दुख होना ही होना है।

बाइट - केतकी सिंह विधायक बांसडीह बलिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow