एमपीएमएमसीसी-एचबीसीएच को पॉवर ग्रिड से मिलेगा 26.42 करोड़ रुपये का अनुदान

वाराणसी,03.09.2024- टाटा स्मारक केंद्र, वाराणसी में मरीज सुविधा में बढ़ोतरी हेतु मंगलवार को अस्पताल प्रशासन एवं “पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड” के बीच एक समझौता संपन्ना हुआ। इसके तहत पॉवर ग्रिड की ओर से अस्पताल को 26.42 करोड़ रुपये सी.एस.आर. में उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे विकिरण चिकित्सा विभाग में एक अतिरिक्त लीनियर एक्सलरेटर (रेडिएशन मशीन) स्थापित की जाएगी।

एमपीएमएमसीसी-एचबीसीएच को पॉवर ग्रिड से मिलेगा 26.42 करोड़ रुपये का अनुदान

एमपीएमएमसीसी-एचबीसीएच को पॉवर ग्रिड से मिलेगा 26.42 करोड़ रुपये का अनुदान


अस्पताल में एक अतिरिक्त रेडिएशन मशीन लगाने के लिए हुआ समझौता


 वाराणसी,03.09.2024- टाटा स्मारक केंद्र, वाराणसी में मरीज सुविधा में बढ़ोतरी हेतु मंगलवार को अस्पताल प्रशासन एवं “पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड” के बीच एक समझौता संपन्ना हुआ। इसके तहत पॉवर ग्रिड की ओर से अस्पताल को 26.42 करोड़ रुपये सी.एस.आर. में उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे विकिरण चिकित्सा विभाग में एक अतिरिक्त लीनियर एक्सलरेटर (रेडिएशन मशीन) स्थापित की जाएगी। 

महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र एवं होमी भाभा कैंसर अस्पताल (एम.पी.एम.एम.सी.सी./एच.बी.सी.एच. ) में दिन प्रतिदिन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पातल में नई-नई सुविधाओं को भी बढ़ाया जा रहा है। इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए अस्पताल एवं पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन के बीच एक करार हुआ है, जिसके अंतर्गत अस्पताल में एक नई लीनियर एक्सलरेटर (रेडिएशन मशीन) लगाई जाएगी। 

इलाज के लिए अस्पताल आने वाले तकरीबन 50-60 प्रतिशत मरीजों को रेडिएशन (विकिरण चिकित्सा) की जरूरत पड़ती है। फिलहाल एम.पी.एम.एम.सी.सी./एच.बी.सी.एच. में कुल तीन रेडिएशन मशीने हैं, जिन पर रोजाना औसतन 200 मरीजों को इलाज दिया जाता है। वहीं मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण कई मरीजों को अपनी बारी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। इस मशीन के आ जाने से ये संख्या बढ़कर औसतन 300 प्रतिदिन तक जाने की संभावना है।  इससे सालाना करीब 1000-1200 नए कैंसर मरीजों को विकिरण चिकित्सा इलाज का लाभ मिल सकेगा। इससे रेडिएशन के लिए इंतजार कर रहे मरीजों को सहूलियत मिलेगी और समय पर उन्हे इलाज मुहैया होगा। 

समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर करते हुए पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, वाराणसी के वरिष्ठ महाप्रबंधक श्री ए.के. राय ने कहा कि पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन हमेशा से उन परियोजनाओं को सी.एस.आर. के तहत मदद करने पर जोर दिया है, जिससे सीधे समाज को फायदा मिले। इस समझौते के तहत अस्पताल को मिलने वाली मशीन से सीधे तौर पर कैंसर मरीजों को राहत मिलेगी, जो न केवल उस मरीज बल्कि, उसके पूरे परिवार के लिए एक बड़ी मदद साबित होगी। 
इस मौके पर अस्पताल के निदेशक डॉ. सत्यजीत प्रधान ने पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड का धन्यवाद करते हुए कहा कि ये समझौता आने वाले दिनों में कैंसर मरीजों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा। इससे न केवल विकिरण चिकित्सा इलाज के इंताजर कर रहे मरीजों की प्रतीक्षा सूची में कमी आएगी, बल्कि हमारे उद्देश्य, हर कैंसर मरीज को उनके घर के पास गुणवत्तापरक इलाज उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को भी मजबूती मिलेगी। 
इस अवसर पर पॉवर ग्रिड की ओर से डी. के. जावेरी, कार्यकारी निदेशक, सबाहत उमर, उप-महाप्रबंधक सीएसआर, बिनोद कुमार मानव संसाधन प्रभारी, वाराणसी। कैंसर अस्पताल के उपनिदेशक डॉ. बी. के मिश्रा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आकाश आनंद, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी बीरेश चौबे, उप-प्रशासनिक अधिकारी वी. के. सिंह  व जनसंपर्क अधिकारी अखिलेश पांडेय इत्यादि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow