मा श्रृंगार गौरी, ज्ञानवापी प्रकरण: तीसरे दिन के सर्वे का कार्य पूरा, परिसर के अंदर मिला शिवलिंग, तोझूम उठे भक्त
varanasi मा श्रृंगार गौरी /ज्ञानवापी प्रकरण में एक नया तथ्य सामने आया वादी पक्ष की तरफ से मस्जिद काम्प्लेक्स मे शिवलिंग मिलने का दावा किया गया जिसको लेकर वादी पक्ष के अधिवक्ता ने माननीय न्यायालय में प्रार्थना पत्र 78 ग प्रस्तुत कर मस्जिद कांप्लेक्स के अंदर शिवलिंग पाए जाने की बात कही और इसे महत्वपूर्ण साक्ष्य के रूप में बताया
मां श्रृंगार गौरी और ज्ञानवापी परिसर में आज तीसरे दिन की सर्वेक्षण की कार्यवाही पूरी हुई।
जिलाधिकारी वाराणसी ने बताया की कमिशन की कार्यवाही शनिवार , रविवार और आज सोमवार को चला और कमीशन की कार्यवाही पूरी हुयी।कमिशन की रिपोर्ट 17 मई को अदालत मे प्रस्तुत किये जाने की संभावना है
कमिशन की कार्यवाही के दौरान जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतेजाम किये गये थे।
वादी पक्ष का दावा आज कमिशन के दौरान मस्जिद काम्पलेक्स में मिला शिवलिंग
शिवलिंग पाये जाने वाले स्थान को न्यायालय ने सील करने का दिया आदेश
varanasi मा श्रृंगार गौरी /ज्ञानवापी प्रकरण में एक नया तथ्य सामने आया वादी पक्ष की तरफ से मस्जिद परिसर मे शिवलिंग मिलने का दावा किया गया जिसको लेकर वादी पक्ष के अधिवक्ता ने माननीय न्यायालय में प्रार्थना पत्र 78 ग प्रस्तुत कर मस्जिद कांप्लेक्स के अंदर शिवलिंग पाए जाने की बात कही और इसे महत्वपूर्ण साक्ष्य के रूप में बताया तथा अदालत से दरख्वास्त किया कि जिस स्थान पर शिवलिंग पाया गया है
उस स्थान को सील कर दिया जाए ताकि वह साथ सुरक्षित रहे इस प्रार्थना पत्र को माननीय न्यायालय द्वारा स्वीकार कर जिला मजिस्ट्रेट वाराणसी को आदेशित किया गया कि जिस स्थान पर शिवलिंग प्राप्त हुआ है उस स्थान को तत्काल प्रभाव से सील कर दें और सील किए गए स्थान पर किसी भी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित किया जाये |
What's Your Reaction?