वाराणसी में बंद होते सिनेमा हॉल के पीछे आया माफिया राज सामने
वाराणसी में बंद होते सिनेमा हॉल के पीछे आया माफिया राज सामने
वाराणसी:- धीरे-धीरे वाराणसी में 28 से ज्यादा सिनेमा हॉल बंद हो चुके हैं इन बंद सिनेमा हॉल के पीछे जब लाइव यूपी की टीम ने सच जानने की कोशिश किया तो टीम को यह सूत्रों से जानकारी मिली कि पूर्वांचल के माफिया राज इन सिनेमा हालों पर भारी पड़ते नजर रहे हैं
आम आदमी के मनोरंजन का प्रमुख साधन सिनेमा हॉल की बड़ी-बड़ी जमीन इन माफियाओं के कहर का शिकार बन रही है इन्हीं में से एक अल्पसंख्यकइलाके में मध्य एवं निम्न वर्गों के लिए मनोरंजन के साथ सैकड़ो लोगों के रोजगार का साधन सिनेमा हॉल जिसे लोग छवी महल के नाम से जानते हैं यह अल्पसंख्यक इलाके का एक प्रमुख मनोरंजन का साधन एवं सैकड़ो गरीबों के रोजगार का साधन हुआ करता था
लेकिन विगत तीन चार महीने पहले अचानक या सिनेमा हॉल बंद हो जाता है और आसपास के लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच जाते हैं जब छवि महल के बंद होने के पीछे की जानकारी को ढूंढा गया तो मामला या सामने आया कि पूर्व में यह जमीन तालाब पाठ कर बनाई गई थी बाद में माफियाओं के करिंदों ने इसे अपने नाम राजस्व अभिलेखों में सरकारी कर्मचारियों के मिली भगत से चढ़ावा लिया और फिर इस सिनेमा हॉल को बंद कर अब अपने पौने दाम में खरीद कर वहां पर मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाने का काम शुरू कर दिया गया है
जबकि किसी भी विभाग से या मनोरंजन कर विभाग से किसी प्रकरण आर से अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं लिया गया है इस मामले में स्थानी लोगों को काफी नाराजगी भी है क्योंकि उनके मनोरंजन का एकमात्र प्रमुख साधन यह सिनेमा हॉल और सैकड़ो लोगों के रोजी रोजगार का केंद्र रहने वाला या सिनेमा हॉल टूटा देख अब उनके दिल कि आस भी टूटती नजर आ रही है!वही खबर प्रसारित होने के बाद वाराणसी के प्रसिद्ध समाजसेवी लेखक साहित्यकार चिंतक राकेश न्यायिक ने बताया कि लाइव यूपी पर प्रसारित खबर के बाद उन्हें पूर्वांचल के एक माफिया ने व्हाट्सएप कॉल करके पूरे घर को गोलियों से छलनी करने की धमकी दी है जिस पर वह जल्द कानूनी कार्रवाई करने का काम भी करेंगे
What's Your Reaction?






