सांस्कृतिक धरोहर व आध्यात्मिक आस्था का प्रतीक बनेगा महाकुंभ: डा.दयाशंकर मिश्र "दयालु"
सांस्कृतिक धरोहर व आध्यात्मिक आस्था का प्रतीक बनेगा महाकुंभ: डा.दयाशंकर मिश्र "दयालु"
**********
महाकुंभ-2025 में आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक चिकित्सालयों से मिलेगा श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य लाभ
*********
प्रदेश के विभिन्न जिलों से की गयी चिकित्सकों की तैनाती, नोडल अधिकारी को सौंपी गयी जिम्मेदारी
**********
महाकुंभ के दौरान आयोजित होंगे योग शिविर, दिल्ली से आएगी टीम
**********
प्रदेश के आयुष मंत्री स्वयं करेंगे मॉनिटरिंग
**********
वाराणसी :-12 वर्षों के बाद प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ-2025 को धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर का अद्वितीय प्रतीक बनाने के लिए तैयारियां जोरों पर हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि महाकुंभ-2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में डिजिटल युग का अद्भुत उदाहरण बनाने की योजना है। स्नान, ध्यान, ठहरने और चिकित्सा जैसी सुविधाओं को तकनीकी और आधुनिक दृष्टिकोण से व्यवस्थित किया गया है। यह आयोजन भारत की सांस्कृतिक विविधता और "वसुधैव कुटुंबकम" के दर्शन को समर्पित है। महाकुंभ न केवल धार्मिक आस्था को सुदृढ़ करेगा, बल्कि भारत की सांस्कृतिक एकता को भी वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करेगा। आयुष मंत्री ने बताया कि इस महाआयोजन में श्रद्धालुओं के लिए आयुर्वेद और होम्योपैथिक चिकित्सा सुविधाओं का विशेष प्रबंध किया गया है।
उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ दयाशंकर मिश्र "दयालु" ने आज सर्किट हाउस में पत्र - प्रतिनिधियों से बात चीत करते हुए कहा कि सनातन आस्था के महापर्व महाकुम्भ 2024-25 में आयुष (होम्योपैथी व आयुर्वेद) चिकित्सा पद्धति अपनी पूरी क्षमता के साथ महापर्व में आये हुए समस्त श्रद्वालुओं की सेवा हेतु तत्पर है। इस आयोजन हेतु मेला क्षेत्र में कुल 20 अस्थाई चिकित्सालयों की स्थापना की गयी है, जिसमें 10 होम्योपैथी के तथा 10 आयुर्वेद के चिकित्सालय है ये चिकित्सालय सम्पूर्ण मेला अवधि तक पूर्ण क्षमता से संचालित होगे। इस हेतु 40 चिकित्साधिकारी (होम्योपैथ), 28 चिकित्साधिकारी (आयुर्वेद) 50 से अधिक फार्मासिस्ट तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की ड्यूटी विभिन्न अस्थाई चिकित्सालयों में लगाई गयी है, इसके साथ ही आयुर्वेद एवं होमियो पैथिक चिकित्सालयों की मुकम्मल व्यवस्था हेतु डॉ मनोज कुमार सिंह एवं डॉ अखिलेश चंद्रभान सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है जो पूर्ण मनोयोग श्रद्वा व समर्पण से श्रद्वालुओं की सेवा हेतु प्रतिबद्ध है। इन चिकित्सालयों के अतिरिक्त चिकित्साधिकारियों की टीम जन मानस में आयुष जागरुकता हेतु तथा आयुष विधा से उपचार हेतु, बडे आध्यामिक पण्डालों में चिकित्सा कैम्प का भी आयोजन करेगी।
आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि आयुष मंत्रालय भारत सरकार, नेशनल आयुष मिशन तथा आयुष विभाग उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में, आयुष विधा के प्रचार-प्रसार हेतु, नेशनल मेडिसिनल प्लान्ट बोर्ड, इन चिकित्सलयों में विभिन्न औषधीय पौधों का प्रदर्शन व उनके औषधीय प्रयोग क जानकारी देगा, साथ ही साथ आगन्तुक कृषकों के साथ समन्वय स्थापित कर, औषधीय पौधों की खेती तथा उनके विपणन की जानकारी प्रदान करेगा। स्वस्थ जीवन शैली में योग के महत्व को दृष्टिगत रखते हुए मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान, नई दिल्ली की 05 सदस्यीय विशेषज्ञ (योग) टीम मेले में योग प्रदर्शन हेतु आयेगी जो मेले के प्रमुख सांस्कृतिक व धार्मिक पण्डालों में योग प्रदर्शन के साथ-साथ आयुष चिकित्सालयों में भी योग प्रदर्शन करेगी। इस महापर्व में आयुष विभाग पुर्ण्य अर्जन के साथ स्वास्थ्य अर्जन के उद्देश्य पर अपनी पूरी क्षमता व समर्पण के साथ कार्य करते हुए, महाकुम्भ 2024-25 के सफल आयोजन में अपनी महती सार्थक भूमिका का निर्वहन करने हेतु तत्पर है।
महाकुम्भ में यहां बनाये गए आयुर्वेद के चिकित्सालय
सेक्टर 2–काली फ्लाईओवर
लिंक मार्ग परेड ग्राउंड, सेक्टर 6 नागवासुकी एवं कैलाशपुरी मार्ग चौराहे पर, सेक्टर 8 कैलाश
पुरी मार्ग,अनंत माधव मार्ग चौराहे पर सेक्टर कार्यालय के
बगल में, सेक्टर 9 बजरंग दास मार्ग, सेक्टर 13 हर्षवर्धन मार्ग,
गंगेश्वर मार्ग चौराहे के दक्षिण पूर्वी पटरी पर, सेक्टर 16 हर्ष
वर्धन मार्ग, अनंत माधव मार्ग चौराहे के दक्षिण पूर्वी पटरी पर
सेक्टर 17 नागवासुकी मार्ग अन्नपूर्णा मार्ग चौराहे के उत्तर पश्चिम कोने पर, सेक्टर18 संगम लोवर पूर्वी पटरी सूरदास मार्ग
चौराहे के दक्षिण, सेक्टर 21संगम लोवर पूर्वी, सेक्टर 24अरैल सोमेश्वर महादेव मंदिर के पास
महाकुम्भ में यहां बनाये गए होमियो पैथ चिकित्सालय
सेक्टर 01 काली मार्ग, सेक्टर 06 नागवासुकि अनंत माधव मार्ग, सेक्टर 09 गदा माधव मार्ग, सेक्टर 9 B बजरंग दस मार्ग,
सेक्टर 3 हर्षवर्धन मार्ग,सेक्टर 16 हर्षवर्धन मार्ग, सेक्टर 17
संगम लोअर पूरब,सेक्टर 18
संगम लोअर पुरब, सेक्टर 21
संगम लोअर पुरब, सेक्टर 23
संकट मोचन रोड,अरैल
पत्रकार वार्ता का संचालन भाजपा काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने किया
पत्रकार वार्ता में मंत्री जी के पी आर ओ गौरव राठी,डॉ हरदत्त शुक्ला, संतोष सोलापुरकर,सुधीर त्रिपाठी, शैलेन्द्र मिश्रा "सोनू", राहुल पाण्डेय आदि मुख्य रुप से उपस्थित थे !
निवेदक
गौरव राठी
(जनसंपर्क अधिकारी)
What's Your Reaction?