स्वर्ण जयंती समारोह के दौरान महाराज डॉ.विभूति नारायण सिंह नि:शुल्क विधिक सहायता केंद्र का हुआ उद्घाटन
वाराणसी रोहनिया -महाराज बलवंत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय गंगापुर राजा तालाब में स्वर्ण जयंती समारोह के उपलक्ष में महाराज डॉ.विभूति नारायण सिंह नि:शुल्क विधिक सहायता केंद्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ ए के विश्वेष (जनपद सत्र न्यायाधीश वाराणसी) ने शिलापट्ट का अनावरण कर व फीता काटकर किया।
वाराणसी रोहनिया -महाराज बलवंत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय गंगापुर राजा तालाब में स्वर्ण जयंती समारोह के उपलक्ष में महाराज डॉ.विभूति नारायण सिंह नि:शुल्क विधिक सहायता केंद्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ ए के विश्वेष (जनपद सत्र न्यायाधीश वाराणसी) ने शिलापट्ट का अनावरण कर व फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि
इस विधिक सहायता केंद्र का उपयोग नि:शुल्क है यह बहुत अच्छा किएवं सराहनीय कदम है जो ग्रामीण निर्धन लोगों के लिए अत्यधिक उपयोगी होगा। कार्यक्रम अध्यक्षता करते हुए प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी कुलपति महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने कहा कि यह केंद्र अपने वैभव को प्राप्त करेगा और निर्धन व्यक्ति भी न्याय के द्वार पर पहुंच सकेगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विजय कुमार विश्वकर्मा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वाराणसी तथा महेंद्र प्रसाद पांडेय विधिक सेवा प्राधिकरण वाराणसी ने भी अपना विचार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों को प्रबंध समिति के सचिव प्रोफेसर धर्मेंद्र कुमार मिश्रा तथा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर पुरुषोत्तम सिंह ने अंग वस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अंत में अतिथियों ने महाविद्यालय की पत्रिका विद्या मंदिर का विमोचन किया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर मंजू मिश्रा तथा धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य प्रो.पुरुषोत्तम सिंह ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रो. रंजन कुमार ,प्रो.अनिल प्रताप सिंह, दीपेश चंद चौधरी ,जितेंद्र तिवारी सहित महाविद्यालय के समस्त अध्यापक गण व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?