महाराष्ट्र: मुंबई के कुर्ला इलाके की इमारत में लगी भीषण आग, 70 वर्षीय महिला की मौत
इमारत में सभी इलेक्ट्रिक तार जल कर खाक हो गये है। और हर मंजिल पर केबिन का दरवाजा भी जल गया है।
मुंबई के कुर्ला इलाके में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। कुर्ला की एक इमारत के चौथे फ्लोर से लेकर दसवें फ्लोर तक यह आग फैलने की खबर है। बताया जा रहा है कि इस आग में कई लोग फंसे हुए थे। वहीं, इस हादसे में एक 70 वर्षीय महिला की मौत की खबर भी सामने आई है। महिला का नाम शकुंतला रमानी बताया जा रहा है।
आग 12वीं मंजिल तक फैली
मुंबई के कुर्ला इलाके में एक इमारत में लगी आग चौथी मंजिल से दसवीं मंजिल तक पहोंची थी। बताया जा रहा है की आग पर काबू पा लिया गया है। और लोग पानी साफ कर रहें है। इमारत में सभी इलेक्ट्रिक तार जल कर खाक हो गये है। और हर मंजिल पर केबिन का दरवाजा भी जल गया है। आग इतनी भीषण थी की वह इमारत की 12वीं मंजिल तक पहोंच चुकी थी। आग की घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई। जानकारी मिलते ही साइट पर एडीएफओ, चार फायर इंजन, तीन जेटी, तीन सीनियर एसओ, एक एएलपी, एक एचपी, एक ब्रीदिंग एपरेटस वैन और 108 एम्बुलेंस मौजूद थी।
इमारत में फंसे लोगों को बचाया गया और छत पर ले जाया गया। रजवाड़ी अस्पताल के एएमओ से मिली जानकारी के अनुसार एक घायल व्यक्ति की रिपोर्ट मिली थी। जिसका नाम शकुंतला रमानी था। वह 70 वर्षीय थी। उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है। बता दें कि इससे पहले सोमवार को मलाड इलाके के कुरार गांव में एक इमारत में आग लगने के बाद कई झुग्गियों में फैल गई, इस हादसे में 12 वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई थी।
What's Your Reaction?