महाराष्ट्र: मुंबई में फेमस 'मुच्छड़ पानवाला' का मालिक गिरफ्तार, नारकोटिक्स सेल ने 15 लाख की ई-सिगरेट जब्त की
मुंबई में मुच्छड़ पानवाला बेहद प्रसिद्ध है। यहां पान खाने के लिए बॉलीवुड की कई हस्तियां और जाने-माने उद्योगपति आते है।
मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी नारकोटिक्स सेल ने मायानगरी मुंबई के प्रसिद्ध मुच्छड़ पानवाला शॉप के मालिक शिवकुमार तिवारी उर्फ शिवा पंडित को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, एएनसी ने खेतवाड़ी स्थित मुच्छड़ पानवाला की शॉप पर छापा मारा था। जहां प्रतिबंधित ई-सिगरेट का जत्था मिला था। पुछताछ करने पर गोदाम का पता चला। जहां कार्रवाई करने पर ANC की टीम को लगभग 15 लाख रूपये की ई-सिगरेट बरामद की गई। इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।
स्कूल, कॉलेज और अस्पताल के पास दुकानों पर छापेमारी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुंबई क्राइम ब्रांच के एंटी-नारकोटिक्स सेल (ANC) की टीमों ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर के कई स्कूल, कॉलेज और अस्पताल के पास ई-सिगरेट बेचने वाली दुकानों के यहां छापा मारा। इस कार्रवाई के दौरान कुल 947 ई-सिगरेट जब्त की गईं। जिनकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये से अधिक है। अधिकारी ने जानकारी दी कि, एएनसी ने इस मामले में दो दक्षिण मुंबई, एक-एक मध्य और पश्चिमी मुंबई में कुल 4 मामले दर्ज किये है। दक्षिण मुंबई के खेतवाड़ी इलाके का मामला मुच्छड़ पानवाला दुकान के मालिक के खिलाफ था। इस मामले में आगे की कार्रवाई वीपी रोड पुलिस को सौंप दि गई है।
बॉलीवुड की कई हस्तियां भी आती है पान खाने
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई में मुच्छड़ पानवाला बेहद प्रसिद्ध है। यहां पान खाने के लिए बॉलीवुड की कई हस्तियां और जाने-माने उद्योगपति आते है। जानकारी के मुताबिक, इस दुकान की एक वेबसाइड भी है। यहां से पान का ओनलाइन ओर्डर लिया जाता है। बता दें कि कुछ दिन पहले मुच्छड़ पानवाला शॉप पर एनसीबी ने भी छापेमारी की थी। और शिव कुमार तिवारी को हिरासत में लिया था।
What's Your Reaction?