महाराष्ट्र : शरद पवार की उद्धव ठाकरे को सलाह, कहा- चुनाव आयोग के फैसला को...

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शरद पवार ने कहा कि, 'तीर-कमान' का चिह्न खोने से उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि राज्य की जनता उनके नए चिह्न को भी स्वीकार कर लेगी।

महाराष्ट्र : शरद पवार की उद्धव ठाकरे को सलाह, कहा- चुनाव आयोग के फैसला को...

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को शुक्रवार को चुनाव आयोग से बड़ा झटका लगा। राज्य में चल रहे शिवसेना विवाद पर चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला सुनाते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट को शिवसेना के नाम और पार्टी के प्रतीक 'धनुष और तीर' का अधिकार दिया। चुनाव आयोग के इस फैसले के बाद पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर करेंगे।  

जनता नई चिह्न को भी स्वीकार करेगी: पवार

बता दें कि शुक्रवार को चुनाव आयोग के फैसले के बाद उद्धव ठाकरे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया था। जिसमें उन्होंने यह बाद कही थी। वहीं, दूसरी तरफ चुनाव आयोग के फैसले पर महाराष्ट्र में राजनीति हलचल फिर शुरू हो गई है। कई नेता इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने भी इस पर अपनी बात रखी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शरद पवार ने कहा कि, 'तीर-कमान' का चिह्न खोने से उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि राज्य की जनता उनके नए चिह्न को भी स्वीकार कर लेगी। 

जब कोई फैसला आ जाता है, तो चर्चा करनी नहीं चाहिए: पवार

बता दें कि, शरद पवार की पार्टी उद्धव ठाकरे वाली पार्टी की सहयोगी है। शरद पवार ने याद दिलाते हुए कहा कि साल 1978 में इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस ने भी एक नया चिह्न चुना था, लेकिन उससे पार्टी को नुकसान नहीं उठाना पड़ा था। साथ ही पवार ने उद्धव ठाकरे गुट को सलाह दी की जब कोई फैसला आ जाता है, तो चर्चा करनी नहीं चाहिए। इसे स्वीकार करकें नया चिह्न लेने के बारे में सोचना चाहिए। पुराना चिह्न खोने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow