महाराष्ट्र: नौकरी करने पत्नी जाना चाहती थी विदेश, पासपोर्ट क्लियर करवाने के लिए पति ने किया कुछ ऐसा की जानकर हो जाएगें हैरान

पुलिस ने बताया कि शाह की पत्नी ने पासपोर्ट के लिए जो दस्तावेज जमा कराये थे उनमें कोई समस्या नहीं थी।

महाराष्ट्र: नौकरी करने पत्नी जाना चाहती थी विदेश, पासपोर्ट क्लियर करवाने के लिए पति ने किया कुछ ऐसा की जानकर हो जाएगें हैरान

आम तौर पर पासपोर्ट बनवाने के लिए लोगों को आवेदन करना पड़ता है। उसके बाद तय प्रोसेस को फॉलो किया जाता है। परंतु, मुंबई पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जिसने अपनी पत्नी का पासपोर्ट बनाने के लिए पुलिस की साइट ही हैक कर डाली। इस मामले में मुंबई की साइबर पुलिस ने 27 वर्षीय युवक को हिरासत में लिया है। 

पत्नी को करना चाहता था इंप्रेश

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का 27 वर्षीय राजा बाबू शाह पेशे से सिविल इंजीनियर है। और उसकी पत्नी मुंबई में रहकर काम करती है। राजा शाह की पत्नी नौकरी के लिए विदेश जाना चाहती थी। इसलिए राजा बाबू शाह ने अपनी पत्नी को इंप्रेस करने के लिए पुलिस की साइट ही हैक कर ली और किसी को शक न हो इसलिए उसने साइट में मौजूद दो और इंक्वायरी को भी क्लियर कर दिया। हालांकि युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि शाह की पत्नी ने पासपोर्ट के लिए जो दस्तावेज जमा कराये थे उनमें कोई समस्या नहीं थी। परंतु एफआईआर के बाद राजा बाबू शाह की पत्नी का पासपोर्ट रोक दिया गया है। 

पहले भी बनी थी घटना

बताया जा रहा है कि, इस मामले में आरोपी को फिलहाल ज्यूडिशयल कस्टडी में रखा गया है। पुलिस आगे की कानूनी कार्यवाही कर रही है। बता दें कि, इससे पहले भी एक अज्ञात व्यक्ति ने धोखे से कंप्यूटर संसाधनों का प्रयोग करके पुलिस पूछताछ के लिए रखे गए तीन पासपोर्ट को भी क्लियर कर दिया है। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी ने आईपी एड्रेस का प्रयोग किया था। इसके बाद यह जांच दक्षिण क्षेत्र साइबर पुलिस स्टेशन को सौंप दी गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow