महेंद्र देव पांडे के धुआंधार चुनाव प्रचार जारी , \चंदौली में किया जमकर जनसम्पर्क
नौगढ़ /चंदौली चुनाव के नजदीक आने के साथ ही चुनाव प्रचार का तापमान भी बढ़ता जा रहा है। हर प्रत्याशी अपने पक्ष में ज्यादा से ज्यादा शिक्षकों को करने का प्रयास कर रहा है। महेंद्र देव पांडे के समर्थन में शिक्षकों ने विशाल रोड शो का आयोजन किया जो नौगढ़ के अलग-अलग स्थानों से भ्रमण करता हुआ नौगढ़ बाजार में समाप्त हुआ। एआरपी चमन सिंह यादव, हंसराज यादव एवं वीरेंद्र यादव ने प्राथमिक शिक्षक संघ के चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में धुआंधार प्रचार कर महेंद्र देव पांडे के लिए शिक्षकों से वोट की अपील की।
दिनांक 8 अक्टूबर 2022 ;
महेंद्र देव पांडे के धुआंधार चुनाव प्रचार जारी , \चंदौली में किया जमकर जनसम्पर्क
नौगढ़ /चंदौली
चुनाव के नजदीक आने के साथ ही चुनाव प्रचार का तापमान भी बढ़ता जा रहा है। हर प्रत्याशी अपने पक्ष में ज्यादा से ज्यादा शिक्षकों को करने का प्रयास कर रहा है। महेंद्र देव पांडे के समर्थन में शिक्षकों ने विशाल रोड शो का आयोजन किया जो नौगढ़ के अलग-अलग स्थानों से भ्रमण करता हुआ नौगढ़ बाजार में समाप्त हुआ।
एआरपी चमन सिंह यादव, हंसराज यादव एवं वीरेंद्र यादव ने प्राथमिक शिक्षक संघ के चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में धुआंधार प्रचार कर महेंद्र देव पांडे के लिए शिक्षकों से वोट की अपील की। उन्होंने कहा कि महेंद्र देव पांडे शिक्षक हित के लिए सदा संघर्ष करने वाले शिक्षक नेता की छवि रखते हैं। शिक्षकों के हित के लिए इन्होंने कभी समझौता नहीं किया। पुरानी पेंशन की मांग को लेकर लखनऊ तक शिक्षकों की फौज के साथ पहुंचे एवं शासन प्रशासन के लिए चुनौती बने। चमन सिंह यादव ,वीरेंद्र यादव व हंसराज यादव सभी शिक्षकों से निवेदन करते हुए कहा कि जो व्यक्ति संघर्ष कर रहा है शिक्षक उसके साथी बने तभी शिक्षकों का हित सुरक्षित रहेगा। शिक्षक आज अपने कल को लेकर काफी असहज महसूस कर रहा है ।ऐसे में हमें संघर्षशील शिक्षक नेताओं की जरूरत है। जब उनसे पूछा गया कि कुछ लोग आप पर आरोप लगा रहे हैं कि आप तो चहनिया के एआरपी है , नौगढ़ में चुनाव प्रचार क्यों कर रहे हैं? जिसके जवाब में उन लोगों ने कहा कि हम आज भी नौगढ़ की रोटी खाते हैं। नौगढ़ हमारे दिल में बसता है। आपकी समस्याएं हमारी है इसलिए हम यहां की समस्याओं से अवगत हैं और हम ऐसे लोगों को अपना सहयोग एवं समर्थन दे रहे हैं जो आपको उन समस्याओं से बाहर निकाल सके। जिसके लिए हम पांडे जी का सहयोग करने के लिए आपके बीच आए हैं और वोट भी देंगे। हम यहां के वोटर है। इस अवसर पर धीरज यादव, नवीन सिंह, लालजी भारती, रोहित विश्वकर्मा, प्रेमचंद मौर्य, सर्वेश नंदन त्रिपाठी, अजय कनौजिया आदि लोग उपस्थित थे।
What's Your Reaction?