मेयर मृदुला जायसवाल ने लंका खत्री कटरे में किया आईपी सलून का उद्घाटन, बोलीं - महिलाओं को बनना चाहिए आत्मनिर्भर...

मेयर मृदुला जायसवाल ने लंका खत्री कटरे में किया आईपी सलून का उद्घाटन, बोलीं - महिलाओं को बनना चाहिए आत्मनिर्भर...

लंका चौराहे पर स्थित खत्री कटरे में सोमवार को आईपी सलून का उद्घाटन शहर की मेयर मृदुला जायसवाल ने फीता कटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा की हर महिला को आज के समय में आत्मनिर्भर बनना चाहिए। जो महिलाएं घर गृहथी में ही सिर्फ रह जाती हैं उन्हे भी बाहर निकलकर कुछ न कुछ करना चाहिए।

जब महिलाएं अपने कमाए पैसे अपने हाथ में रखती हैं तो उनका स्वाभिमान उनके चेहरे पर झलकता है। उन्होंने महिलाओं से अपील करते हुए कहा की सभी अपने परिवार को देखते हुए आगे बढ़ें और आत्मनिर्भर बनें। 

वहीं सलून की अधिष्ठाता इंदू खत्री ने बताया की उनके सलून में महिलाओं के सभी प्रकार के हेयर कट, फेस ट्रीटमेंट के अच्छे और काम दामों के साथ ही ऐसी मशीनें उपलब्ध हैं जो शहर में कहीं नहीं हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow