वाराणसी पूरे नवरात्र में नगर निगम सीमा क्षेत्र में मीट, मछली, मुर्गे की दुकाने रहेंगी बन्द
वाराणसी पूरे नवरात्र में नगर निगम सीमा क्षेत्र में मीट, मछली, मुर्गे की दुकाने रहेंगी बन्द
मा0 महापौर की अध्यक्षता में हुई कार्यकारिणी की बैठक
पूरे नवरात्र में नगर निगम सीमा क्षेत्र में मीट, मछली, मुर्गे की दुकाने रहेंगी बन्द
मा0 महापौर श्री अशोक कुमार तिवारी की अध्यक्षता में अपराह्न 2 बजे नगर निगम सभागार में कार्यकारिणी की बैठक आहूत की गई। बैठक में सर्वप्रथम दिनांक 08 जनवरी 2025 में लिए गए निर्णय की पुष्टि का प्रस्ताव उपसभापति के द्वारा प्रस्तुत किया गया। पुष्टि में आंशिक संशोधन के साथ सभी प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान की गई। मा0 महापौर के द्वारा महाप्रबंधक जलकल को निर्देशित किया गया कि पूर्व में अमृत योजना के अंतर्गत 32486 घरों में एक ही घरों में 2 या 3 कनेक्शन लगाए गए हों तो युद्ध स्तर पर सर्वे कराते हुए यदि आवश्यकता हो तो लगे कनेक्शन को नियमित किया जाएए या उसे विच्छेदित करते हुए जलकर के बिलों को ठीक किया जायए यह कार्य दिनांक 30 अप्रैल 2025 तक पूर्ण करा लिया जाए।
91(1) के अंतर्गत प्रस्तुत प्रस्ताव
1. सिगरेट उत्पाद के विक्रय हेतु नगर निगम में लाइसेंसिंग प्रणाली को लागू किए जाने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। कार्यकारिणी समिति द्वारा सिगरेट के विक्रेताओं पर अनुज्ञा शुल्क लेने का प्रस्ताव पारित किया गयाए साथ ही धार्मिक स्थलों एवं विद्यालयों के पास सिगरेट विक्रय पर प्रतिबंध लगाए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया।
2. नगर निगम की दुकानों पर संशोधित किराए की दरों का प्रस्ताव पारित किया गया।
3. आर्या आयुर्वेदिक ट्रस्ट राजा बलदेव दस बिरला अस्पताल मछोदरी को रू0 1ण्11 लाख वार्षिक किराए पर 30 वर्ष के लीज पर देने का प्रस्ताव स्वीकार किया गया।
4. विज्ञापन उपविधि का प्रस्ताव अपर नगर आयुक्त राजीव कुमार राय ने प्रस्तुत कियाए जिसमे शहर में तीन कैटेगरी एए बीए सीए बनाकर शासन के निर्देश के अनुसार तैयार प्रस्ताव बताया गया। इस सम्बन्ध में महापौर के द्वारा कार्यकारिणी के तीन सदस्यों क्रमशः सुरेश पटेल, मदन मोहन दुबे तथा हनुमान प्रसाद को नामित किया गया, जिनके द्वारा उपविधि का परीक्षण कर अपनी आख्या प्रस्तुत किया जाएगाए तदोपरांत अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
5. महाप्रबंधक जलकल के द्वारा एसटीपीए सीवर पंपिंग स्टेशन, सीवर नेटवर्क, इत्यादि के संचालन हेतु वन सिटी वन आपरेटर के चयन के लिये मा0 कार्यकारिणी में प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। मा0 कार्यकारिणी समिति के द्वारा सर्वसम्मति से अस्वीकार करते हुये पूर्व की भॉति ही संचालन करने का निर्णय लिया गया।
6. अधिशासी अभियन्ता वि0यॉ0 के द्वारा आलोक विभाग में निष्प्रयोज्य सामग्री के नीलामी हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। इस सम्बन्ध में मा0 महापौर के द्वारा सभी निष्प्रयोज्य सामग्री के मुल्यांकन हेतु कार्यकारिणी समिति के उपसभापति नरसिंह दास, अमरदेव यादव तथा सुरेश पटेल को नामित किया गया, जिनके द्वारा एक सप्ताह में सभी सामग्रियों का परीक्षण कर अपनी आख्या प्रस्तुत करेगें, तदुपरान्त अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
7. उद्यान अधीक्षक के द्वारा 11 पार्को में मदर डेयरी प्रोडक्ट विक्रय हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। कार्यकारिणी समिति द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी पार्काें का क्षेत्रफल प्रस्तुत किया जाय साथ ही इस बात का ध्यान रखा जाय कि मदर डेयरी को वही पार्क दिये जाय जो बड़े हो, जिससे आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
8. अतिक्रमण विभाग द्वारा कार्यकारिणी समिति में कबाड़ में स्थित सामग्रियों के रु0 2.75 लाख की धनराशि के विक्रय की सूचना प्रस्तुत की गयी।
91(2) के अन्तर्गत प्रस्तुत प्रस्तावः-
1. उपसभापति श्री नरसिंह दास के द्वारा आगामी गर्मी में पेयजल समुचित प्रकार से उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में जानकारी चाही गयी, अधिशासी अभियन्ता सामान्य विभाग के द्वारा बताया गया कि नगर निगम वाराणसी द्वारा वर्तमान में 196 कुओं को चिन्हित कर लिया गया हैं। जिसमें से 115 कुओं में तत्काल कार्य कराये जाने का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया हैं तथा 10 दिन के भीतर कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा। मा0 महापौर द्वारा निर्देशित किया गया कि 30 अप्रैल तक सभी कुओं के जीर्णोधार का कार्य पूर्ण करायें। मा0 महापौर द्वारा जलकल के महाप्रबन्धक को निर्देशित किया गया कि 01 माह के भीतर नव विस्तारित एवं नगरीय क्षेत्र में 34 ट्यूबेल को बोरिंग कराने का कार्य पूर्ण करायें।
2. उपसभापति श्री नरसिंह दास एवं कार्यकारिणी सदस्य श्री मदन मोहन दूबे के द्वारा जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र पंजीयन में हो रहे विलम्ब के बारे में प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया तथा कड़ाई के साथ शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। इस सम्बन्ध में मा0 महापौर के द्वारा गहरा रोष व्यक्त किया गया तथा निर्देशित किया गया कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय तथा अतिरिक्त मैन पावर लगाकर इस कार्य को 30-31 मार्च तक सभी बैकलॉग को समाप्त किया जाय।
3. कार्यकारिणी सदस्य मदन मोहन दूबे द्वारा मीट-मांस की दुकानों पर पर्दा लगवाये जाने एवं नवरात्र में इन दुकानों को बन्द रखने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। मा0 महापौर द्वारा निर्देशित किया गया कि नवरात्र के समय सभी मीट, मुर्गा, मछली की दुकाने पूर्ण रूप से बन्द रहेंगी, इसका कड़ाई के साथ अनुपालन किया जायेगा।
4. मा0 महापौर के द्वारा नवरात्र के पूर्व सभी मन्दिरों के आसपास सीवर सफाई, मार्ग प्रकाश एवं सड़क निर्माण कराये जाने के निर्देश दिये गये।
5. कार्यकारिणी सदस्य श्री हनुमान प्रसाद के द्वारा बड़े नालों की सफाई का मुद्दा उठाया गया। इस सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता द्वारा बताया गया कि 20 नालों की सफाई का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया हैं। मा0 महापौर के द्वारा निर्देशित किया गया कि जिन नालों की सफाई की जा रही हैं उसकी सूची महापौर कार्यालय में प्रस्तुत किया जाय जिसकी उसकी जांच की जा सकें।
6. मच्छरों से बचाव हेतु वार्डों में की जा रही फांगिंग के सम्बन्ध में कार्यकारिणी सदस्य श्री सुरेश कुमार पटेल के द्वारा जानकारी चाही गयी, बैठक में नगर स्वास्थ्य अधिकारी के उपस्थित न होने, तथा जानकारी प्रदान न करने पर मा0 महापौर के द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए इनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया।
7. नाला सफाई हेतु वाहन क्रय नहीं किये जाने पर मा0 महापौर के द्वारा अधिशासी अभियन्ता (वि0/यां0) पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल वाहन क्रय किये जाने के निर्देश दिये गये।
बैठक में उपसभापति नरसिंह दास, कार्यकारिणी सदस्य अमर देव यादव, श्याम आसरे मौर्य, मदन मोहन दूबे, सुरेश कुमार पटेल, अक्षयवर सिंह, प्रमोद राय, हनुमान प्रसाद, गरिमा सिंह, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, राजीव कुमार राय, विनोद कुमार गुप्ता, सहायक नगर आयुक्त अनिल कुमार यादव, मुख्य नगर लेखा परीक्षक संजय प्रताप सिंह, महाप्रबन्धक जलकल अनूप सिंह, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी कुमार असीम रंजन, राकेश कुमार सोनकर, सचिव जलकल ओपी सिंह, अधिशासी अभियन्ता वि0यां0 अजय कुमार सक्सेना, अधिशासी अभियन्ता आर. के. सिंह, पशु चिकित्साधिकारी संतोष पाल, पीआरओ संदीप श्रीवास्तव, उद्यान अधीक्षक वी. के. सिंह आदि उपस्थित रहें।
What's Your Reaction?






