वाराणसी जिले में भी शुरू हुआ "मेरी माटी,मेरा देश" अभियान

वाराणसी 8 सितंबर-:  जिले में इस अभियान का शुभारंभ करते हुए आज क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने रोहनिया विधानसभा के रोहनिया मंडल में कार्यकर्ताओ संग ग्राम हरदत्तपुर एवं बिकापुर के प्रत्येक घर से पवित्र मिट्टी व अक्षत अमृत कलश में एकत्रित किया और भारत माता की जय व वंदेमातरम का उद्घोष करते हुए तिरंगा लहराया। इस अवसर पर काशीक्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से स्वाधीनता के समर में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले भारत माता के सभी वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि देने के लिए और उन्हें नमन करने के लिए देश के प्रत्येक गाँव व महानगर से एकत्रित पवित्र मिट्टी से देश के वीर सपूतों के याद में दिल्ली में अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा।

वाराणसी जिले में भी शुरू हुआ  "मेरी माटी,मेरा देश" अभियान

वाराणसी जिले में भी शुरू हुआ  "मेरी माटी,मेरा देश" अभियान

घर-घर जाकर मांगा अक्षत और माटी

वाराणसी 8 सितंबर-:  जिले में इस अभियान का शुभारंभ करते हुए आज क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने रोहनिया विधानसभा के रोहनिया मंडल में कार्यकर्ताओ संग ग्राम हरदत्तपुर एवं बिकापुर के प्रत्येक घर से पवित्र मिट्टी व अक्षत अमृत कलश में एकत्रित किया और भारत माता की जय व वंदेमातरम का उद्घोष करते हुए तिरंगा लहराया।

इस अवसर पर काशीक्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से स्वाधीनता के समर में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले भारत माता के सभी वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि देने के लिए और उन्हें नमन करने के लिए देश के प्रत्येक गाँव व महानगर से एकत्रित पवित्र मिट्टी से देश के वीर सपूतों के याद में दिल्ली में अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा।

कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के वीर सपूतों के सम्मान में "मेरा माटी मेरा देश" अभियान की घोषणा की है  यह 'अमृत कलश यात्रा' देश के हर कोने 7,500 कलशों में मिट्टी लेकर देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी. यह यात्रा अपने साथ देश के विभिन्न हिस्सों से पौधे भी लेकर दिल्ली जाएगी।

इन 7,500 कलशों में आने वाली मिट्टी और पौधों को मिलाकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास ‘अमृत वाटिका’ बनाई जाएगी। यह ‘अमृत वाटिका’ ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का भव्य प्रतीक बनेगा।
  कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति-:
क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल,जिला महामंत्री सुरेंद्र पटेल,जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह,ग्राम प्रधान भईया लाल पटेल,जिला मंत्री राजेश राजभर सहित अनेको कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow