“आजादी का अमृत महोत्सव" के समापन कार्यक्रम की श्रृंखला में जनपद में 'मेरी माटी, मेरा देश' अभियान कार्यक्रम शुरू

वाराणसी। “आजादी का अमृत महोत्सव" के समापन कार्यक्रम की श्रृंखला में जनपद में 'मेरी माटी, मेरा देश' अभियान कार्यक्रम की शुरुआत जनपद में बुधवार को हुई। इस अवसर पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों के अलावा लोगों ने 'पंच प्रण' की शपथ ली।

“आजादी का अमृत महोत्सव" के समापन कार्यक्रम की श्रृंखला में जनपद में 'मेरी माटी, मेरा देश' अभियान कार्यक्रम शुरू

“आजादी का अमृत महोत्सव" के समापन कार्यक्रम की श्रृंखला में जनपद में 'मेरी माटी, मेरा देश' अभियान कार्यक्रम शुरू

सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, महाविद्यालयों औद्योगिक/व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, सभी गांवों, ग्राम पंचायतों, नगर निकायों, ब्लॉक, छावनी, परिषदों आदि स्थानों पर लोगों ने लिया 'पंच प्रण' की शपथ

डीएम, सीडीओ ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उनके परिजनों को किया सम्मानित

शहीदों के स्मारक शिलापट्ट पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की 

जिलाधिकारी ने विकसित भारत के निर्माण में अपनी जिम्मेदारी निभाने और इसके उत्थान के लिए हमेशा कार्य करने की पंच प्रण की लोगो को शपथ दिलाई

ग्राम पंचायत स्तर पर मिट्टी को कलश में एकत्रित किया गया

       वाराणसी। “आजादी का अमृत महोत्सव" के समापन कार्यक्रम की श्रृंखला में जनपद में 'मेरी माटी, मेरा देश' अभियान कार्यक्रम की शुरुआत जनपद में बुधवार को हुई। इस अवसर पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों के अलावा लोगों ने 'पंच प्रण' की शपथ ली। 
       जनपद स्थित सभी सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, महाविद्यालयों औद्योगिक/व्यवसायिक प्रतिष्ठानों सहित सभी गांवों, ग्राम पंचायतों, नगर निकायों, ब्लॉक, छावनी, परिषदों आदि स्थानों पर लोगों ने "विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाने व गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिए हर संभव प्रयास करने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने और इसके उत्थान के लिए हमेशा कार्य करते रहने, देश की एकता और एकजुटता के लिए सदैव प्रयास करते रहने, राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों व दायित्वों का पालन करने तथा देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र की रक्षा, सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहने" के पंच प्रण की शपथ ली।


       जिलाधिकारी एस. राजलिंगम तथा मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने करखियांव मिनी सचिवालय भवन में 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम के अवसर पर 24 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। उन्होंने शहीदों के स्मारक शिलापट्ट पर पुष्प अर्पित किए।

उन्होंने कहा कि हम देशवासियों को अपने देश की मिट्टी का सम्मान करना चाहिए। हमारे देश के वीरों ने अपने आप को देश पर बलिदान कर दिया। जिससे आज हम उनको स्मरण कर रहे हैं। उन्होंने विकसित भारत के निर्माण में अपनी जिम्मेदारी निभाने और इसके उत्थान के लिए हमेशा कार्य करने की पंच प्रण की लोगो को शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी तथा एसडीएम पिण्डरा द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण का संदेश भी लोगों को दिया गया।


       इस दौरान ग्राम पंचायतों में भी अमृत सरोवर व अन्य स्थानों पर लगाये गये शिलाफलकम पर पुष्प अर्पित किया गया। जिस पर बायी तरफ ऊपर आजादी के अमृत महोत्सव का विजन, मध्य में प्रधानमंत्री का संदेश "एक-एक दिन, समय का प्रत्येक क्षण, जीवन का प्रत्येक कण, मातृभूमि के लिए जीना

और तभी आजादी के दीवानों को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी" का सहित दाहिनी तरफ ग्राम पंचायतो में ऐसे व्यक्ति जो भारतीय सेना, पैरामिलिट्री फोर्स, उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्य के दौरान शहीद हुए हैं, उनका नाम सहित विवरण उल्लिखित हैं। अमृत वाटिकाओ में पौधे भी लगाए गये।

ग्राम पंचायत स्तर पर कलश में मिट्टी भी एकत्रित की गई। बताते चलें कि कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर एकत्रित मिट्टी को कलश में रखकर विकास खण्ड स्तर पर भेजा जाएगा एवं विकास खण्ड स्तर पर समस्त ग्राम पंचायतों से प्राप्त मिट्टी को दो कलशों में रखकर लखनऊ एवं नई दिल्ली ले जाया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow