माइक्रोटेक कॉलेज का टीसीएस आयन से करार छात्रों को मिलेगा जॉब के लिए ज्यादा आफर
VARANASI LIVEUPWEB वाराणसी कैंटोनमेंट स्थित एक होटल मेंमाइक्रोटेक(Microtech) कॉलेज आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के अधिशासी निदेशक डॉ पंकज राज हंस ने प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को बताया
VARANASI LIVEUPWEB वाराणसी कैंटोनमेंट स्थित एक होटल में माइक्रोटेक(Microtech) कॉलेज आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के अधिशासी निदेशक डॉ पंकज राज हंस ने प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को बताया कि यह करार उच्च शिक्षा में पूर्वांचल क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि तो है ही साथ ही माइक्रोटेक(Microtech) कॉलेज आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों के लिए एक बड़ा मौका भी है इस करार के तहत टीसीएस आयान के साथ मिलकर
प्रेम शर्मा की रिपोर्ट
माइक्रोटेक(Microtech) कॉलेज आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी इंडस्ट्रीज लीडरशिप प्रोग्राम वेद अकैडमी एक्सीलेंस के तहत डाटा साइंस क्लाउड कंप्यूटर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मे कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग का कोर्स कराया जाएगा इन सभी पाठ्यक्रमों को देश के जाने-माने शिक्षक व विशेषज्ञ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पढ़ाएंगे
इससे विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का कौशल और ज्ञान प्राप्त हो सकेगा मामाइक्रोटेक(Microtech) कॉलेज के विद्यार्थी एवं अन्य इंजीनियर कॉलेज के बीटेक एमटेक के सभी विद्यार्थी की पढ़ाई माइक्रोटेक कॉलेज आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में होगी जो ट्रेनिंग प्रोग्राम में डिजिटल परीक्षा( ऐन क्यू टी ) में बैठने के लिए अधिकृत होंगे डॉ पंकज राज हंस के द्वारा 2021 में माइक्रोटेक कॉलेज के छात्रों का विभिन्न नामी-गिरामी कंपनियों में 35 छात्र-छात्राओं का चयन होने पर सम्मानित किया गया प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से टीसीएस के रीजनल हेड शाहनवाज फैसल एवं छात्रों में सुजाता शर्मा राहुल गुप्ता सुमिता मौर्या आशीष शर्मा सौरव साहू सपना जयसवाल प्रियांशु सिंह आयुष सिंह इत्यादि
प्रेम शर्मा की रिपोर्ट
What's Your Reaction?