रविन्द्रपुरी समस्याओं से रूबरू हुए प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना , अधिकारियों को डांट तो जनता को मिला आश्वासन ,

रविन्द्रपुरी  समस्याओं से रूबरू हुए प्रभारी मंत्री   सुरेश खन्ना , अधिकारियों को डांट तो जनता को मिला आश्वासन , 


वाराणसी;- आज रविंद्रपुरी कल्याण समिति के सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल माननीय प्रधानमंत्री जी के संसदीय कार्यालय में श्री सुरेश खन्ना  ,कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं श्री नीलकंठ तिवारी 
विधायक शहर दक्षिणी से रविंद्रपुरी कॉलोनी में पिछले 30 माह से हो रहे अनियोजित विकास के संदर्भ में मुलाकात किया 

अध्यक्ष अनुज डिडवानिया एवं संरक्षक उमाशंकर अग्रवाल ने मंत्री जी को रवींद्र पूरी की नरकीय स्थिति से  अवगत करवाया डॉक्टर मोहिनी झवर के व्यक्तिगत अनुरोध पर मंत्री जी ने तत्काल रवींद्र पूरी पहुंच कर  वास्तविक स्थिति का अवलोकन करने का निर्णय किया  ।

उपाध्यक्ष प्रकाश सोनेजा और अनिल झंवर  ने सीवर लाइन को एक सड़क से दूसरे सड़क जलेबी नुमा घुमाने की जानकारी मंत्री जी को दी
जिस पर मंत्री जी ने  घोर आश्चर्य व्यक्त किया ।

महामंत्री अंकुर अग्रवाल और मोहिनी झांवर ने अवैध पार्किंग और सड़क किनारे अवैध दुकानों और उन पर हो रही अड्डेबाजी की जानकारी दी।

रविंद्रपुरी निवासियों के भारी दबाव को देखते हुए
माननीय मंत्री सुरेश खन्ना जी ,विधायक नीलकंठ तिवारी ,सभासद अक्षवर सिंह के साथ तत्काल
रविंद्रपुरी कॉलोनी पहुंच कर कार्य की हो रही दुर्गति देखी और मौके पर मौजूद अधिकारियों को फटकार लगाते हुए 24  घंटे कार्य करा कर 15 दिनों में 
काम पूरा कराने का आदेश/निर्देश  दिया और तत्काल सभी अधिकारियों को सर्किट हाउस बुलाने का आदेश दिया 

प्रतिनिमंडल में लगभग 150 की संख्या में रविंद्र पुरी निवासी पुरुष और महिलाएं उपस्थित थे ।
जिनमें मुख्य रूप से एडवोकेट अनिल बजाज  ,संदीप प्रहलादका ,मोहन लाल मखीजा ,शुभम सोनेजा ,श्रीमती अमृता शाही ,
हरीश खनेजा ,मोहित मदनाना,राजेश ड्रोलिया ,
आदि ने तर्कपूर्ण तरीके से समस्याओं से मंत्री जी को अवगत कराया मंत्री ने 15 दिनों में कार्य 
पूर्ण कराने का आश्वासन रविंद्रपुरी निवासियों को दिया
और
तत्काल अधिकारियों से वार्ता कर निर्माण स्थल पहुंचने का आदेश दिया ।
जल्द से जल्द दोषी लोगों पर कार्यवाही का आश्वासन दिया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow