मंत्री ने श्रद्धालुओं को बांटे लंच पैकेट, पूछा उनका कुशलक्षेम

मंत्री ने श्रद्धालुओं को बांटे लंच पैकेट, पूछा उनका कुशलक्षेम

      वाराणसी। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने रविवार को महाकुम्भ के दौरान काशी आये श्रद्धालुओं को संपूर्णानंद संस्कृति विश्वविद्यालय, क्वींस इंटर कॉलेज जगतगंज, लहुराबीर चेतमणि चौराहा, धूपचंडी वार्ड राम कटोरा चौराहा में श्रद्धालुओं को लंच पैकेट वितरित किया और उनके कुशलक्षेम पूछा।


          मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने कहा कि काशी आने वाले किसी भी सनातन भक्त को न आश्रय की कमी होगी, न भोजन की कमी होने दी जाएगी। उन्होंने श्रद्धालुओं को आश्वस्त किया की वाराणसी आने वाले किसी भी तीर्थ यात्री को रहने एवं भोजन की कोई समस्या नहीं होने दी जायेगी। उन्होंने बताया कि काशी आ रहे श्रद्धालुओं को रहने के लिए शेल्टर हाउस के साथ ही वहां पेयजल, शौचालय, बिस्तर और ओढ़ने के लिए कंबल आदि की व्यवस्था किया गया हैं। 
        इस अवसर पर पार्षद सिद्धनाथ शर्मा, पार्षद सुशील गुप्ता, रजत सिंह, विकास सिंह चीकू, अजीत कुमार ,सुजीत गुप्ता तथा कार्यकर्तागण उपस्थित रहें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow