वाराणसी में विद्युत सुधार हेतु 1000 करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा जा रहा है-रविंद्र जायसवाल
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने बताया कि शनिवार को सर्किट हाउस सभागार में विद्युत विभाग द्वारा 31 जुलाई से 06 अगस्त तक चलाये जा रहे संपर्क अभियान की समीक्षा के दौरान वाराणसी की विद्युत व्यवस्था के सुधार हेतु लगभग 1000 करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा जा रहा है।
वाराणसी में विद्युत सुधार हेतु 1000 करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा जा रहा है-रविंद्र जायसवाल
घरों में मीटर रीडिंग के लिए जाने वाले प्राइवेट सेक्टर के लोगों का आई कार्ड एवं ड्रेस कोड अनिवार्य किया जाए-स्टाम्प मंत्री
दो से अधिक व्यक्ति घरों में रीडिंग के लिए ना जाए
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने बताया कि शनिवार को सर्किट हाउस सभागार में विद्युत विभाग द्वारा 31 जुलाई से 06 अगस्त तक चलाये जा रहे संपर्क अभियान की समीक्षा के दौरान वाराणसी की विद्युत व्यवस्था के सुधार हेतु लगभग 1000 करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा जा रहा है।
उन्होंने उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन डॉ आशीष गोयल से कहा कि घरों में मीटर रीडिंग के लिए प्राइवेट सेक्टर के जाने वाले व्यक्तियों का आई कार्ड एवं ड्रेस कोड अनिवार्य किया जाए और रीडिंग के लिए 2 से अधिक व्यक्ति कतई घरों में न जाएं।
विद्युत विभाग अपना विभागीय हेल्प मोबाइल नंबर जारी करें, जिससे घरों में रीडिंग करने वाले जाने वाले लोगों का लोग वेरिफिकेशन कर सके। मंत्री रविंद्र जायसवाल ने ऊर्जा के बचाव हेतु सुझाव दिया कि शहर में पोलों पर किए गए लाइटिंग को अल्टरनेट पोल की व्यवस्था किया जाए। जिससे एक पोल की लाइटिंग चालू रहे, तो दूसरी पोल की बंद रहे। इससे पर्याप्त प्रकाश ही रहेगा और ऊर्जा का बचाव भी हो सकेगा।
What's Your Reaction?