घटना का जायजा ले पीड़ितों से मिले मंत्री रविंद्र जायसवाल ने दिया मदद का आश्वाश्सन
वाराणसी। सिगरा थाना क्षेत्र के अन्नपूर्णा ग्रैंडयोर बिल्डिंग के चौथी मंजिल में गुरुवार की रात लगी आग की घटना की जानकारी होते ही आज शुक्रवार को सुबह प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय शुल्क पंजीयन राज्य मंत्री
मंत्री ने पीड़ित परिवार को ढाढस बंधाया और शासन से आर्थिक सहायता देने की संस्तुति करने की बात कही
वाराणसी। सिगरा थाना क्षेत्र के अन्नपूर्णा ग्रैंडयोर बिल्डिंग के चौथी मंजिल में गुरुवार की रात लगी आग की घटना की जानकारी होते ही आज शुक्रवार को सुबह प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय शुल्क पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल मौके पर गये और मौका मुआयना करने के साथ ही उन्होंने बिल्डिंग में रह रहे एवं आग की घटना से पीड़ित लोगों से वार्ता कर आग लगने की घटना के बाबत जानकारी प्राप्त की।
मंत्री रविंद्र जायसवाल को कॉलोनी में पहुंचने के साथ ही कॉलोनीवासियों ने उन्हें घेर लिया और फायर ब्रिगेड की शिकायतें करने लगे। आग बिल्डिंग के चौथी मंजिल में रह रहे राकेश गुप्ता के फ्लैट में लगी, जिसके बाद आग ने अगल-बगल और ऊपर की मंजिल को भी अपनी लपटों में ले लिया। कॉलोनी वालों ने बताया कि आग लगने के आधा घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची व बिल्डिंग में भी आग बुझाने की कोई व्यवस्था नहीं थी। भुक्तभोगी राकेश कुमार गुप्ता के परिवार में कुछ भी नहीं बचा, सबकुछ जलकर खाक हो गया। मंत्री ने पीड़ित परिवार को ढाढस बंधाया और शासन से आर्थिक सहायता देने की संस्तुति करने की बात कही।
What's Your Reaction?