सूचना प्रसारण मंत्रालय ने लालगंज में लोकोपकारी एवम जन कल्याणार्थ योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रभाव विषय पर ग्रामीण मीडिया कार्यशाला और प्रदर्शनी का किया आयोजन
लालगंज। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) वाराणसी के तत्वावधान में मिर्जापुर जनपद के लालगंज स्थित बापू उपरौध इंटरमीडिएट कॉलेज के सभागार में क्षेत्रीय पत्रकारों और भारत सरकार के बीच संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से वार्तालाप का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इस कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के 60 से अधिक पत्रकारों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला का विधिवत शुभारंभ केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल, मिर्जापुर के लाल गंज तहसील के उपजिलाधिकारी श्री भरत लाल सरोज, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के वरीय प्राध्यापक डॉ बाला लखेंद्र, पत्र सूचना कार्यालय, लखनऊ उत्तर प्रदेश एवम उत्तराखंड के अपर महानिदेशक श्री विजय कुमार, खंड विकास अधिकारी हरिओम गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार श्याम मोहन उपाध्याय, पूर्व सूचना अधिकारी डा.नरसिंह राम, डा.लालजी और पीआईबी वाराणसी के मीडिया एवम् संचार अधिकारी प्रशांत कक्कड़ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।
सूचना प्रसारण मंत्रालय ने लालगंज में लोकोपकारी एवम जन कल्याणार्थ योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रभाव विषय पर ग्रामीण मीडिया कार्यशाला और प्रदर्शनी का किया आयोजन
तथ्यपरक खबर देकर आमजन मानस को भ्रांतियों से बचाएं पत्रकार-अनुप्रिया पटेल
ग्रामीण मीडिया केंद्र की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाए- एडीजी विजय कुमार
पत्रकार का अपडेट रहना बहुत जरूरी -डा. बाला लखेन्द्र
जनकल्याणकारी योजनाओं का सकारात्मक एवं विकासात्मक रिपोर्टिंग करने की जरूरत–नरसिंह राम
मिर्जापुर जनपद के लालगंज में पत्रकारों के साथ एकदिवसीय वार्तालाप संपन्न
सीबीसी की ओर से फोटो प्रदर्शनी भी लगाई गई
वार्तालाप कार्यक्रम में लाभार्थियों ने भी अपनी बातों को रखा
* जिले के विभिन्न कस्बों से 60 से अधिक पत्रकारों ने किया प्रतिभाग*
लालगंज। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) वाराणसी के तत्वावधान में मिर्जापुर जनपद के लालगंज स्थित बापू उपरौध इंटरमीडिएट कॉलेज के सभागार में क्षेत्रीय पत्रकारों और भारत सरकार के बीच संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से वार्तालाप का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इस कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के 60 से अधिक पत्रकारों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला का विधिवत शुभारंभ केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल, मिर्जापुर के लाल गंज तहसील के उपजिलाधिकारी श्री भरत लाल सरोज, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के वरीय प्राध्यापक डॉ बाला लखेंद्र, पत्र सूचना कार्यालय, लखनऊ उत्तर प्रदेश एवम उत्तराखंड के अपर महानिदेशक श्री विजय कुमार, खंड विकास अधिकारी हरिओम गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार श्याम मोहन उपाध्याय, पूर्व सूचना अधिकारी डा.नरसिंह राम, डा.लालजी और पीआईबी वाराणसी के मीडिया एवम् संचार अधिकारी प्रशांत कक्कड़ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। इस वार्तालाप कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, सूचना प्रसारण मंत्रालय, वाराणसी की ओर से 9 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण विषय पर एक
फोटो प्रदर्शनी भी लगाई गई। बतौर मुख्य अतिथि कार्यशाला को संबोधित करते हुए केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि खबरों का आकाश विस्तृत हो गया है। लिहाजा ये पत्रकारों के लिए बहुत चुनौतीपूर्ण हो गया है कि वे तथ्यपरक खबरों की शिनाख्त करके आमजन मानस को भ्रांतियों से बचाएं। केंद्रीय मंत्री जी ने उज्ज्वला योजना के लाभों पर पर भी प्रकाश डालीं। इस योजना के उपयोग से कैसे महिलाओं का जीवन बेहतर हुआ है , इसका भी रेखांकन किया। उन्होंने हाल के दिनों में यशस्वी प्रधान मंत्री के जन्म दिवस पर प्रारंभ की गई योजना प्रधान मंत्री विश्वकर्मा श्रम योजना का जिक्र करते हुए इसकी महत्ता को प्रतिपादित किया। मंत्री महोदया ने पत्र सूचना कार्यालय की ओर से आपातकाल में पंजीकृत एवम मान्यताप्राप्त पत्रकारों के लिए पत्रकार कल्याण योजना के तहत विभिन्न श्रेणियों में मिलने वाली सहायता राशि का भी जिक्र किया। पत्र सूचना कार्यालय, लखनऊ के अपर महानिदेशक श्री विजय कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के सकारात्मक एवं विकासात्मक रिपोर्टिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस वार्तालाप का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि मीडिया सरकार की आंख और कान के रूप में कार्य करता है और प्रतिक्रिया प्राप्त करने व जमीनी स्तर पर योजनाओं के कार्यान्वयन के संबंध में चिंताओं को दूर करने के लिए इस तरह का समन्वय आवश्यक है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आगामी 15 तारीख से राष्ट्रव्यापी आउटरीच और जागरूकता अभियान विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू करने की तैयारी में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिरसा मुंडा जयंती-जन जाति गौरव दिवस के अवसर पर सूचना, शिक्षा और संचार वैन को हरी झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ करेंगे। यात्रा शुरुआत में झारखंड के खूंटी जिले से आदिवासी जिलों के लिए शुरू होगी और 22 नवंबर 2023 से 25 जनवरी 2024 तक देश भर के शेष जिलों को कवर किया जाएगा। तथ्यों पर आधारित पत्रकारिता पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि खबर की प्रमाणिकता की पुष्टि के लिए पीआईबी फैक्ट चेक की प्रणाली अपनाई गई है। किसी भी तथ्य की पुष्टि करने के लिए पीआईबी की वेबसाइट पर जाकर आवेदन किया जा सकता है।
उप जिलाधिकारी भरत लाल सरोज ने कहा कि सरकार और जनता के बीच मीडिया की भूमिका अहम है। इसलिए इसकी उपयोगिता और गंभीरता हमेशा बनाए रखने की जरूरत है। उन्होंने इस दौरान विकास खंड की विभिन्न योजनाओं की स्थिति को भी साझा किया।
केंद्रीय संचार ब्यूरो के पूर्व अधिकारी डा.नरसिंह राम ने कहा कि यह वार्तालाप कार्यक्रम दोतरफा संवाद का माध्यम है और इस जनपद में ऐसे कार्यक्रम कराने का उद्देश्य यही है कि विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के लोग ज्यादा से ज्यादा उठा सकें।
वरिष्ठ पत्रकार राकेश त्रिपाठी ने बदलते दौर में पत्रकारिता के स्वरूप और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग पर चर्चा की। वरिष्ठ पत्रकार श्याम मोहन उपाध्याय ने अपने क्षेत्र में पत्रकारों की सकारात्मक भूमिका की सराहना की। उन्होंने एक मंच पर विधायिका, कार्यपालिका और पत्रकारों को एकजुट करने के लिए पीआईबी को धन्यवाद दिया। वरिष्ठ पत्रकार अमरेश मिश्रा ने पत्रकारों को निर्भरता पूर्वक पत्रकारिता करने की सलाह दी
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के वरीय प्राध्यापक डॉ बाला लखेंद्र खबरों के फॉलो अप के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता के आंदोलन में पत्रकारिता महत्वपूर्ण हथियार रहा है। यह राष्ट्रीय और जनचेतना जगाने का माध्यम बना। पत्रकार साथियों को यह उद्देश्य आज भी बरकरार रखने की जरूरत है। पत्र एवं सूचना कार्यालय, वाराणसी के प्रभारी और कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री प्रशांत कक्कड़ ने कहा कि पीआईबी की पहुंच राष्ट्रीय तथा प्रदेश की राजधानियों के पत्रकारों तक सीमित ना रह कर जिला तथा खंड स्तर पर कार्य करने वाले मीडिया कर्मियों तक भी पहुंचा है। उन्होंने
भारत सरकार द्वारा पत्रकारों के कल्याण के लिए चलाई जा रही पत्रकार कल्याण योजना के बारे में जानकारी दी गई और कहा कि इस योजना के माध्यम से पत्रकारों को कार्य करते समय होने वाली दुर्घटना या स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के उपचार के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है। कोरोना काल में यूपी में अनेक पत्रकारों को इस प्रकार की सहायता राशि भारत सरकार द्वारा दी गई है। कोई भी पत्रकार सूचना और प्रसारण मंत्रालय की वेबसाइट पर जाकर अपना विवरण भरकर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है तथा इस योजना के बारे में समुचित जानकारी मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने भी अपने विचार रखें।
मंच संचालन और धन्यवाद ज्ञापन सीबीसी वाराणसी के अधिकारी डा. लालजी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पसूका वाराणसी के भारत भूषण तिवारी, प्रदीप राजभर और डीडी न्यूज के समीर वर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
What's Your Reaction?