मिर्जामुराद पुलिस का खेल,नहीं हुई अब तक कोई कार्यवाही सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद भी पुलिस नहीं कर रही है गिरफ्तार।

वाराणसी बताते चले की थाना मिर्जामुराद जिला वाराणसी अंतर्गत रूपापुर में वाहन की टक्कर से हुई मौत में जरिए सीसीटीवी की जांच द्वारा वाहन की पहचान हो गई उसके बाद भी पुलिस गाड़ी वह चालक को पकड़ने में असफल रहीं

मिर्जामुराद पुलिस का खेल,नहीं हुई अब तक कोई कार्यवाही सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद भी पुलिस नहीं कर रही है गिरफ्तार।

रोहित सेठ

अब जाए तो जाए कहां प्रार्थी ने दिया अपर पुलिस आयुक्त को प्रार्थना पत्र।

वाराणसी बताते चले की थाना मिर्जामुराद  जिला वाराणसी अंतर्गत रूपापुर में वाहन  की टक्कर से हुई  मौत में  जरिए सीसीटीवी की जांच द्वारा वाहन की पहचान हो गई उसके बाद भी  पुलिस गाड़ी वह चालक को पकड़ने में असफल रहीं  प्रार्थी के पिता शंभू नाथ निवासी गोहिलाव  थाना चौरी  जिला भदोही के बताया कि मेरे पुत्र अमित कुमार 36 वर्ष एवं मेरे मेरे पौत्र प्रियंम  10 वर्ष के वाहन को टक्कर मार कर दुर्घटना कर चालक भाग निकला दुर्घटना के बाद मेरे पुत्र और पौत्र की मृत्यु हो गई सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गाड़ी की पहचान हो गई है और उसके बाद भी थाना प्रभारी ने कोई कार्रवाई नहीं की,थाने के चक्कर लगाते  लगाते एक माह से ऊपर बीत चुका है प्रार्थी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है पोर्टल पर की गई शिकायत थाने में आकर उसको खाना पूर्ति की जा रही है आज प्रार्थी ने अपर पुलिस आयुक्त को प्रार्थना पत्र देकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तारी की मांग की है अमित कुमार के पिता ने बताया कि मुझे 10 दिन का आश्वासन दिया गया है अगर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो हम लोग धरने पर बैठेंगे पत्रक देते समय मुख्य रूप से प्रार्थी शंभू नाथ सेठ मृतक की पत्नी प्रिया पारस सेठ प्रिंस सेठ  सुप्रिया सेठ उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow