वाराणसी में 29 अप्रैल को जुटेंगे देश भर 600  से ज्यादा उद्यमी, ौउद्योगिक विकास नीतिपर चर्चा केसाथ उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए भी किया जायेगा चर्चा एवं आमंत्रण  

varanasi liveupweb वाराणसी में आई आई के द्वारा विराट उद्यमी सम्मेलन का होगा आयोजन एक ही मंच पर उपस्थित होंगे नीति निर्धारित मंत्री गण एवं उनके क्रियान्वयन हेतु वरिष्ठ अधिकारी पूर्वांचल के 600 से ज्यादा उद्यमी का होगा जमावड़ा

varanasi  liveupweb वाराणसी में आई आई के द्वारा विराट उद्यमी सम्मेलन का होगा आयोजन एक ही मंच पर उपस्थित होंगे नीति निर्धारित मंत्री गण एवं उनके क्रियान्वयन हेतु वरिष्ठ अधिकारी पूर्वांचल के 600 से ज्यादा उद्यमी का होगा जमावड़ा  

आयोजकों ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि वाराणसी में   मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ  द्वारा प्रस्तावित नई औद्योगिक विकास नीति 2020 वास्तव में उत्तर प्रदेश में योगिक विकास में गति लाने का एक विजन डायनामिक है जिसमें माननीय मुख्यमंत्री  का उद्योग के माध्यम से देश की अर्थव्यवस्था को शीघ्र एक बिलियन करने का रोड कैंप निहित है इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन वाराणसी के संयोजक पूर्वांचल के लगभग सभी योगिक संगठनों के सहयोग से दिनांक 29 अप्रैल 2020 को अपराहन 4:00 बजे उद्यमी महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य पूर्वांचल में योगिक विकास को गति देने के साथ-साथ

इस क्षेत्र में उत्कृष्ट श्रमिकों का पलायन रोकना एवं यही उनके रोजगार उपलब्ध कराना है जिसमें भविष्य में वह भी या ऐसी किसी भी आपदा के वक्त हमारे श्रमिक भाई अपने घर परिवार के नजदीक रहकर जीविका ओं का पार्जन कर सके जिसमें मुख्य रुप से पूर्वांचल के अधिक विकास के इस मंथन की प्रवृत्ति परिणाम हो इस हेतु प्रशासन से योगिक विकास की

मुख्य अपर मुख्य सचिव श्री नवनीत सागर जी आईएएस वाराणसी मंडल के मंडल आयुक्त श्री दीपक अग्रवाल जी आईएएस वाराणसी कमिश्नर रेट के आयुक्त पुलिस श्री ए सतीश गणेश आईपीएस वाराणसी के जिला अधिकारी श्री कौशल राज शर्मा जी आईपीएस एवं चंदौली के जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह जिन आईपीएस ने इस उद्यमी महासम्मेलन में उपस्थित होंगे जिसमें पांच मंत्री एवं विधायक गण भी उपस्थित रहेंगे|  इस उद्यमी सम्मलेन में आने वालेउद्यमी  यह भी चर्चा करेंगेकि  उत्तर प्रदेश में किस प्रकार निवेश कारगर  होगा जिससे उद्यमी  और स्थानीय  लोगो को बेहतर लाभ मिले इन तमाम मुद्दे पर इस उदिम समेलन में चर्चा की जाएगी |  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow