प्रभु श्री राम सोभा यात्रा का मुस्लिम समाज के लोगो ने किया फूलो से स्वागत

वृंदावन में निकाली गई रामोत्सव रथ यात्रा , जै श्री राम के जयकारों से गूंजी कान्हा की नगरी ,मुस्लिम समाज के लोगों ने हिंदू मुस्लिम भाई चारे की मिशाल कायम करते हुए शोभा यात्रा पर बरसाए फूल किया स्वागत, मुस्लिम समाज के लोगो ने समाज में एक ऐसा संदेश देते हुए कहा कि धर्म नगरी में हिंदू हो या मुस्लिम सब एक हैं ये भाई चारा हमेशा ऐसे ही बना रहे क्यों की भगवान हो या अल्ला सब एक हैं कोई किसी नाम से पूजता है कोई किसी नाम से लेकिन मांगते हैं सब एक ही से बो है ऊपर बाला फिर चाहे किसी नाम से इंसान इवादत करे या पूजा करता सिर्फ ऊपर वाले से ही है।

मथुरा... वृंदावन में  निकाली गई रामोत्सव रथ यात्रा , जै श्री राम के जयकारों से गूंजी कान्हा की नगरी ,मुस्लिम समाज के लोगों ने हिंदू मुस्लिम भाई चारे की मिशाल कायम करते हुए शोभा यात्रा पर बरसाए फूल किया स्वागत, मुस्लिम समाज के लोगो ने समाज में एक ऐसा संदेश देते हुए कहा कि धर्म नगरी में हिंदू हो या मुस्लिम सब एक हैं ये भाई चारा हमेशा ऐसे ही बना रहे क्यों की भगवान हो या अल्ला सब एक हैं कोई किसी नाम से पूजता है कोई किसी नाम से लेकिन मांगते हैं सब एक ही से बो है ऊपर बाला फिर चाहे किसी नाम से इंसान इवादत करे या पूजा करता सिर्फ ऊपर वाले से ही है। 

अयोध्या में 22 जनवरी को होनी बाली भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में वृंदावन में आज रामोत्सव रथ यात्रा निकाली, इस दौरान शोभा यात्रा पर मुस्लिम समाज के लोगों ने पुष्प बरसा कर जोरदार स्वागत किया। और अपनी खुशी जाहिर की 


वृंदावन में जगह-जगह इस शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया ,भगवान जय श्री राम के भगवा ध्वजो को लेकर सनातनी लगातार जय श्री राम के नारे लगा रहे थे ,उनका उत्साह देखते ही बन रहा था, रामदूतों की इस यात्रा को वृंदावन के रंग जी के बगीचे से प्रारंभ कर पूरे वृंदावन नगर में घुमाया गया।

भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव को लेकर कृष्ण की नगरी में भी भगवान राम के रस में डूबी हुई है, हर कोई इस उत्सव को खास बनाने में अपना पूरा योगदान समर्पित कर रहा है , जभी  तो हर जगह जय श्री राम और भगवा ध्वज लिए हुए लोग उत्सव मनाते हुए अभी से दिखाई दे रहे हैं,

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow