एनडीआरएफ बचावकर्मियों ने पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को किया नमन

आज दिनांक 21-10-2023 शनिवार को 11 एनडीआरएफ, वाराणसी स्थित मुख्यालय में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। श्री मनोज कुमार शर्मा, उप महानिरीक्षक के द्वारा पिछले एक वर्ष के दौरान शहीद होने वाले 188 (एक सौ अट्ठासी) देश के सभी अर्धसैनिक बल एवं पुलिस बल कार्मिकों के नाम पढ़ते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं एनडीआरएफ के सभी बचावकर्मियों द्वारा शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया।

एनडीआरएफ बचावकर्मियों ने पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को किया नमन

 आज दिनांक 21-10-2023  शनिवार को 11 एनडीआरएफ, वाराणसी स्थित मुख्यालय में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। श्री मनोज कुमार शर्मा, उप महानिरीक्षक के द्वारा पिछले एक वर्ष के दौरान शहीद होने वाले 188 (एक सौ अट्ठासी) देश के सभी अर्धसैनिक बल एवं पुलिस बल कार्मिकों के नाम पढ़ते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं एनडीआरएफ के सभी बचावकर्मियों द्वारा शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया।

श्री मनोज कुमार शर्मा, उप महानिरीक्षक ने बताया कि यह दिवस देश के सभी पुलिस के लिए काफी गौरवशाली है। आज के ही दिन वर्ष 1959 में लद्दाख के हाट स्प्रिंग नामक स्थान पर चीन की सेना ने सीआरपीएफ की एक छोटी टुकड़ी पर घात लगाकर हमला किया था। सीआरपीएफ के जवानों ने अदम्य साहस एवं वीरता का परिचय देते हुए चीनी सेना के हमले का पुरजोर मुकाबला किया

एवं उनको पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। इस लड़ाई में सीआरपीएफ के 10 वीर जवान अपने देश की रक्षा में शहीद हो गए थे। इन्हीं वीर जवानों की शहादत को याद करने के लिए प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को सभी पुलिस बल इस दिन को उनके बलिदान तथा

वीरता की याद में पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाते हैं। आज के कार्यक्रम के मौके पर श्री प्रेम कुमार पासवान, श्री रामभवन सिंह यादव, डॉक्टर पंकज गौरव, श्री रवि सिहं, डॉ विवेक सिंह  (उप कमांडेंट) सहित वाहिनी के सभी अधीनस्थ अधिकारी एवं जवान उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow