एनडीआरएफ टीम ने सनबीम स्कूल सारनाथ के बच्चों को दिया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण

वाराणसी स्थित एनडीआरएफ टीम उप महानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा के दिशा-निर्देशन में आपदा जोख़िम नियुनिकरण हेतु विभिन्न संस्थानों और हितधारकों को सशक्त बनाने के लिए वृहद पैमाने पर मॉक अभ्यास, क्षमता निर्माण कार्यक्रम व जन जागरुकता के अभियान चला रही है तथा शिक्षण संस्थानों में आपदा से बचाव हेतु स्कूलों में स्कूल सुरक्षा एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रही है। उसी कड़ी में शुक्रवार को उप कमांडेंट अभिषेक कुमार राय की अगुवाई में सनबीम स्कूल सारनाथ के बच्चों को एनडीआरएफ की टीम द्वारा स्कूल सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया।

एनडीआरएफ टीम ने सनबीम स्कूल सारनाथ के बच्चों को दिया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण

वाराणसी स्थित एनडीआरएफ टीम उप महानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा के दिशा-निर्देशन में आपदा जोख़िम नियुनिकरण हेतु विभिन्न संस्थानों और हितधारकों को सशक्त बनाने के लिए वृहद पैमाने पर मॉक अभ्यास, क्षमता निर्माण कार्यक्रम व जन जागरुकता के अभियान चला रही है तथा शिक्षण संस्थानों में आपदा से बचाव हेतु स्कूलों में स्कूल सुरक्षा एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रही है। उसी कड़ी में शुक्रवार को उप कमांडेंट अभिषेक कुमार राय की अगुवाई में सनबीम स्कूल सारनाथ के बच्चों को एनडीआरएफ की टीम द्वारा स्कूल सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया।

एनडीआरएफ के प्रशिक्षित एवं अनुभवी टीम द्वारा भूकम्प, बांढ़ में बचाव के तरीके, फायर सेफ्टी, आकाशीय बिजली से बचाव, सीपीआर, गले में फंसी बाहरी वस्तु के निकालने के तरीके, शारीरिक चोटों का अस्पताल पूर्व उपचार, तात्कालिक स्ट्रेचर बनाना, लिफ्टिंग और मूविंग के तरीके, इम्प्रोवाइज्ड फ्लोटिंग डिवाइस (राफ्ट) बनाना, स्कूल सुरक्षा ड्रिल, दामिनी ऐप, सचेत ऐप इंस्टॉलेशन और उपयोग आदि विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

उप कमांडेंट अभिषेक कुमार राय ने वर्तमान समय में बढ़ रही भीषण गर्मी और लू से बचाव के तरीकों के बारे में भी जानकारी दी और साथ ही पर्यावरण के संतुलन को बनाये रखने के लिए स्कूल के बच्चों और स्टाफ को जल संरक्षण और वृक्षारोपण के लिए भी प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में सनबीम स्कूल के बच्चों, शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और राहत-बचाव की बारीकियों को जाना। प्रधानाचार्या श्रीमती सौमिता चटर्जी ने धन्यवाद देते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow